रांची: झारखंड के पलामू जिले के पुलिस लाइन में मंगलवार यानी आज 2 जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि एक जवान हार्ट अटैक से शहीद हुई है और दूसरे जवान किसी बीमारी के कारण शहीद हो गए है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सार्जेंट मेजर अनीष मोमित […]
रांची: झारखंड के पलामू जिले के पुलिस लाइन में मंगलवार यानी आज 2 जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि एक जवान हार्ट अटैक से शहीद हुई है और दूसरे जवान किसी बीमारी के कारण शहीद हो गए है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सार्जेंट मेजर अनीष मोमित कुजूर, पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. शहीद की पहचान बिहार के लखीसराय के रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रकाश किरण और बिहार के आरा जिले के रहने वाले जनार्दन सिंह के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जवान जनार्दन सिंह पुलिस लाइन के फैमिली क्वार्टर में रहते थे और उसे शराब की लत थी. बीते सोमवार की रात अचानक जवान जनार्दन सिंह की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद साथी जवान और परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे एमएमसीएच ले जाया गया, जहां जवान शहीद हो गए. जबकि दूसरे जवान प्रकाश किरण पलामू पुलिस लाइन के “पोटाहाट बैरक” में रहते थे. बीते मंगलवार की सुबह बैरक में अपने साथियों से बातचीत करने बाद उनकी सांस तेजी से ऊपर नीचे होने लगी और कुछ समय में वह भी शहीद हो गए. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
इस संबंध में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बात की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. दोनों शहीद जवानों का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी. इसके बाद दोनों शहीद जवानों को घर के परिजनों को सौंप दिया जाएगा.