झारखंड: जनशताब्दी एक्सप्रेस से कटकर दो मजदूरों की मौत, काम की खोज में जा रहे थे जहानाबाद

रांची: पटना-गया रेलखंड पर आज सुबह-सुबह एक हादसा हो गया. रेलवे ट्रैक पर उतरने के दौरान 3 मजदूर जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां […]

Advertisement
झारखंड: जनशताब्दी एक्सप्रेस से कटकर दो मजदूरों की मौत, काम की खोज में जा रहे थे जहानाबाद

Deonandan Mandal

  • February 2, 2024 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

रांची: पटना-गया रेलखंड पर आज सुबह-सुबह एक हादसा हो गया. रेलवे ट्रैक पर उतरने के दौरान 3 मजदूर जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

कोहरे की वजह सेे ट्रेन नहीं देख सके मजदूर

जानकारी के मुताबिक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले मजदूर काम की खोज में जहानाबाद जा रहे थे. कोर्ट हॉल्ट के निकट ट्रेन से उतरने के बाद तीनों रेल पटरी पार कर ही रहे थे तभी घने कोहरे की वजह से दूसरी दिशा से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को ये लोग नहीं देख पाए. ऐसे में तीनों मजदूर उस ट्रेन की चपेट में आ गए. इसमें गांधी यादव और रविंद्र दास नाम के दो मजदूर की मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी सनोज दास ने बताया कि यह सभी लोग मखदुमपुर स्टेशन से एक साथ काम की खोज में जा रहे थे. ये सभी लोग ओवर ब्रिज के बदले पटरी पार कर रहे थे तभी यह घटना हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं इस घटना के संबंध में पुलिल ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की।

Advertisement