रांची: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के निकट सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कावांरियों से भरी कार को टक्कर मार दिया। इस हादसे में दो कावरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं मृतकों की पहचान हजारीबाग इमली कोठी निवासी संतोष केसरी और सगे भाई दीपक केसरी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में शामिल रिशू केसरी और सूरज केसरी है. जिसका उपचार चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के पास गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से चिपक गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके बगोदर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गय, जहां दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग भगवान भोले पर जल चढ़ा कर वापस अपने घर लौट रहे थे और इसी दौरान बगोदर में हादसे के शिकार हो गए।
इस हादसा के बाद ट्रक को लेकर चालक फरार हो गया है. वहीं पुलिस फरार चालक को ढूंढ रही है।
मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र का बड़ा कदम, राज्यपाल की अगुवाई में शांति समिति का हुआ गठन
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।