झारखंड: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत

रांची: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के निकट सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कावांरियों से भरी कार को टक्कर मार दिया। इस हादसे में दो कावरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं मृतकों की पहचान हजारीबाग इमली कोठी निवासी संतोष केसरी और सगे भाई दीपक केसरी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में शामिल रिशू केसरी और सूरज केसरी है. जिसका उपचार चल रहा है।

क्या पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के पास गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से चिपक गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके बगोदर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गय, जहां दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग भगवान भोले पर जल चढ़ा कर वापस अपने घर लौट रहे थे और इसी दौरान बगोदर में हादसे के शिकार हो गए।

चालक को ढूंढ रही है पुलिस

इस हादसा के बाद ट्रक को लेकर चालक फरार हो गया है. वहीं पुलिस फरार चालक को ढूंढ रही है।

मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र का बड़ा कदम, राज्यपाल की अगुवाई में शांति समिति का हुआ गठन

Tags

Bagodar Police Stationetv bharat newsGiridih NewsGiridih two Kanwariyas diedJharkhand newsKanwariyas died in truck collisionRoad Accident in GiridihTruck collided with car full of Kanwariyasकावरियों की मौतकांवरियों के कार की टक्करगिरिडीह न्यूजगिरिडीह में दो कांवरियों की मौतगिरिडीह में सड़क दुर्घटनाझारखंड न्‍यूजट्रक की चपेट में आने से हादसाबगोदर थाना क्षेत्रसड़क हादसे में मौत
विज्ञापन