रांची: झारखंड के धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के जेवर पट्टी में सोमवार की रात भीषण आग लग गई. इसमें दो महिलाएं और एक बच्ची की जलकर मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए. वहीं सदर अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है. इनमें एक बच्ची दो महीने से कम […]
रांची: झारखंड के धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के जेवर पट्टी में सोमवार की रात भीषण आग लग गई. इसमें दो महिलाएं और एक बच्ची की जलकर मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए. वहीं सदर अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है. इनमें एक बच्ची दो महीने से कम उम्र की है और सभी एक ही परिवार के हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार के एसके जनरल श्रृंगार स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटों पर लोगों की नजर जैसे ही पड़ी तो आसपास में अफरा तफरी मच गई. कुछ ही समय में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. जिस श्रृंगार स्टोर में आग लगी थी ठीक उसके ऊपर मकान में एक परिवार के 6 सदस्य मौजूद थे।
आग बुझाने के साथ ही मकान में मौजूद परिवार के सदस्यों की जान बचाने में लोग जुट गए. इधर कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद दमकल की दो बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में श्रृंगार स्टोर से सटे एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे आग और तेज गई. वहीं स्थानीय लोगों ने दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले दुकान के ऊपर मकान में रह रहे लोगों की जान बचाने की पूरी तरह से कोशिश की, लेकिन भीषण आग की वजह से मकान में मौजूद परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ते जा रही थी. लोगों ने बालकनी में सीढ़ी लगाकर बड़ी मुश्किल से घर के अंदर दाखिल हुए. इस दौरान 3 लोगों को निकालने में लोग असफल रहे।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन