Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड: साहिबगंज के कुसमा संथाली पंचायत में डायरिया से तीन लोगों की मौत, कई बीमार

झारखंड: साहिबगंज के कुसमा संथाली पंचायत में डायरिया से तीन लोगों की मौत, कई बीमार

रांची: झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड क्षेत्र के कुसमा संथाली पंचायत में पिछले तीन दिनों से दर्जनों लोग डायरिया से आक्रांत है. यहां अब तक आदिम जनजाति समुदाय की दो महिलाएं एवं एक पुरुष की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं। आपको बता दें कि बरहेट प्रखंड […]

Advertisement
Jharkhand diarrhea
  • October 7, 2023 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रांची: झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड क्षेत्र के कुसमा संथाली पंचायत में पिछले तीन दिनों से दर्जनों लोग डायरिया से आक्रांत है. यहां अब तक आदिम जनजाति समुदाय की दो महिलाएं एवं एक पुरुष की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं।

आपको बता दें कि बरहेट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुसमा संथाली पंचायत के मेटर गांव में पहुंचने के लिए दो किमी तक सड़क नहीं है. यह नजारा विकास के खोखले दावों की पोल खोलती है. इस गांव में डायरिया से पीड़ित सोमी पहाड़िन ने घर की चौखट पर दम तोड़ दिया. उसका शव करीब 4 घंटे तक कीचड़ में पड़ा रहा. सोमी की मौत से करीब 5 घंटे पहले उसके 50 वर्षीय छोटे भाई बेबो मैसा पहाड़िया की इसी घर में मौत हो चुकी थी और दोनों में डायरिया के लक्षण थे। बताया जा रहा है कि इलाके में डायरिया का प्रकोप है. इस गांव में करीब दर्जन भर लोग बीमार हैं।

मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड की कुसमा संथाली पंचायत में 3 लोगों की मौत की खबर मिली है. प्राथमिक सूचना के मुताबिक सभी लोगों में डायरिया के लक्षण थे. वहीं डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर एवं नर्स की टीम गांव में भेजा है. टीम कैंप लगाकर बीमार लोगों का उपचार कर रही है. कुछ बीमार लोगों को उपचार के लिए बरहेट सीएचसी भेजा गया है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement