झारखंड: गढ़वा में डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत, बकरी चराने के दौरान नहाने लगे बच्चे

रांची: झारखंड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर स्थित बभनी खाड डैम में डूबने से 3 बच्चों की मौके पर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि डूबने वाले बच्चों की उम्र 8 से 14 साल के बीच है. डूबते वक्त स्थानीय लोगों द्वारा बच्चों को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन […]

Advertisement
झारखंड: गढ़वा में डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत, बकरी चराने के दौरान नहाने लगे बच्चे

Deonandan Mandal

  • June 10, 2023 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रांची: झारखंड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर स्थित बभनी खाड डैम में डूबने से 3 बच्चों की मौके पर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि डूबने वाले बच्चों की उम्र 8 से 14 साल के बीच है. डूबते वक्त स्थानीय लोगों द्वारा बच्चों को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन जबतक वहां पहुंची तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।

क्या है पूरी घटना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीनों बच्चे बभनी खाड डैम के पास के ही रहने वाले थे. सुबह के वक्त तीनों डैम के नजदीक बकरी चराने गए थे. इसी दौरान तीनों एक साथ डैम में नहाने उतर गए. नहाते-नहाते तीनों डैम के गहरे पानी में चले गए. तीनों को डूबता देख आसपास के लोग डैम पहुंचे और बच्चों को बचाने का प्रयास किया, मगर वे सफल नहीं हो सके. डूबने से तीनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान जंगीपुर नगर उंटारी थाना निवासी मुन्ना राम के 7 वर्षीय पुत्र अंकज उरांव, जंगीपुर निवासी जवाहर उरांव की 13 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी, कुशमाहा गढ़वा थाना निवासी मुन्ना उरांव के 9 वर्षीय पुत्र सोनू उरांव के रूप में हुई है।

इससे पहले भी हुई है मौत

इस बात की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में बभनी खाड डैम किनारे लोग पहुंचे। तीनों बच्चों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। इस घटना के बाद बभनी खाड डैम के पास स्थित नया खाड़ गांव और जंगीपुर में मातम छा गया. आपको बता दें कि इससे पहले भी बभनी खाड डैम में डूबने से छह लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement