Inkhabar logo
Google News
झारखंड: इस गांव में बकरी पालने पर लगता है जुर्माना, क्या है वजह?

झारखंड: इस गांव में बकरी पालने पर लगता है जुर्माना, क्या है वजह?

झारखंड: झारखंड के गोड्डा जिले में एक ऐसा गांव है जहां लोग बकरी पालन नहीं कर सकते हैं. इसके पीछे एक अजीबोगरीब वजह है. दरअसल, गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत रामकोल गांव में जीबोगरीब नियम हैं. बता दें कि इस गांव में कोई बकरी पालन नहीं कर सकता है. 20 साल पहले रामकोल गांव में पंचायत के जरिए बकरी पालन पर रोक लगाई गई थी. तब से आज तक रामकोल गांव के लोग बकरी पालन नहीं कर सकता है।

आपको बता दें कि रामकोल गांव में बकरी पालने पर डेढ़ हजार रुपए जुर्माना सहित बकरी जब्त कर ली जाती है. जानकारी के अनुसार रामकोल गांव में बकरी के अलावा हर पालतू जानवर पालने की अनुमति है. बता दें कि 20 साल पहले एक बकरी किसी के खेत की फसल खा गई थी और इसी वजह से दो पक्षों में विवाद हो गया. रामकोल गांव में बकरी के चलते अक्सर विवाद होता देख पंच ने यह निर्णय लिया कि गांव में आज से कोई भी बकरी नहीं पालेगा।

20 साल से मान रहा है पंचायत का फैसला

इससे बच्चों का समय भी बहुत खराब होता था. वह स्कूल भी नहीं जा पाते थे. इसी वजह से रामकोल गांव में बकरी पालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया. तब से रामकोल गांव में कोई भी बकरी पालन नहीं कर रहा है. यही वजह है कि गांव के लोग आज भी बकरी नहीं पालते हैं. ये सुनने में अजीब लगता है लेकिन 20 साल पहले पंचायत के इस फैसला का पालन गांव के लोग आज भी कर रहे है. बता दें कि आज के जमाने में लोग कानून का पालन नहीं करते है लेकिन पंचायत द्वार लिए गए इस फैसले का पालन गांव के लोग आज भी कर रहे हैं ये बड़ी बात है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

goddaGodda latest newsGodda newsGodda trading newsGodda Viral newsjharkhandjharkhand latest newsJharkhand newsJharkhand trending newsJharkhand trending StoryJharkhand viral newsviral newsViral News Jharkhandगोड्डागोड्डा ट्रेडिंग न्यूजगोड्डा नवीन समाचारगोड्डा न्यूजझारखंडझारखंड ट्रेंडिंग न्यूजझारखंड नवीन समाचारझारखंड न्‍यूजझारखंड वायरल न्यूज
विज्ञापन