रांची। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगाने वाली एक लड़की की वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। बता दें इस वीडियो के वायरल होते ही 48 घंटे में छात्रा और उसके पूरे परिवार को कई सरकारी योजनाओं का लाभ दे दिया गया। वहीं दूसरे तरफ़ सीएम ने भी ट्वीट कर लिखा है-आप ख़ूब पढ़ो, आगे बढ़ो बहन। आपका भाई आपके साथ है।
सरकार द्वारा बेबी के पिता इंद्रेश राम को मुख्यमंत्री रोज़गार सर्जन योजना के तहत 5 लाख रुपये अनुमोदन किए गए। बेबी कुमारी की बहन रिमझिम कुमारी का नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कराया गया। इसके साथ ही, मनरेगा से 1.30 लाख की लागत का पशु शेड भी स्वीकृत किया गया है।
झारखण्ड के गढ़वा के तिलदाग पंचायत में लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से बेबी कुमारी ने कहा कि मैं पढ़ना चाहती हूं सर, मेरी मदद करें और मैं पढ़ लिख कर एक टीचर बनना चाहती हूं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गढ़वा को बेबी और उसके पूरे परिवार को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया था और आर्थिक रूप से सहयोग करने का भी आदेश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनंतर 48 घंटे के अंदर पूरे परिवार को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया और बेबी के साथ-साथ उसकी बहन का भी दाखिला करवाया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताते हुए बेबी कुमारी ने कहा कि-मुख्यमंत्री जी से मैंने पढ़ने के लिए मदद की गुहार लगाई थी। आज मुझे और मेरी बहनों को कई योजनाओं से लाभान्वित किया गया और पढ़ने का मौका दिया गया है। मां-पिताजी को भी कई सरकारी योजनाओं से जोड़ा है। उसने आगे कहा-मेरी बहनों का पढ़ने का सपना अब साकार होगा, मैं पढ़कर शिक्षक बनूंगी। मुख्यमंत्री जी को मेरा धन्यवाद।
हिमाचल के सीएम बने सुखविंदर सुक्खू, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ने कही ये बड़ी बात
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…