• होम
  • राज्य
  • झारखंड: घरवाले कर रहे थे बारात की तैयारी, अचानक दूल्हे ने लगाई फांसी

झारखंड: घरवाले कर रहे थे बारात की तैयारी, अचानक दूल्हे ने लगाई फांसी

रांची: झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के सलैया गांव में दूल्हे ने शादी से एक दिन पहले अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं मृतक की पहचान खेलू दास (26) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि खेलू दास की बारात घर से आज (सोमवार) निकलने वाली […]

Jharkhand news
inkhbar News
  • June 5, 2023 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची: झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के सलैया गांव में दूल्हे ने शादी से एक दिन पहले अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं मृतक की पहचान खेलू दास (26) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि खेलू दास की बारात घर से आज (सोमवार) निकलने वाली थी. वहीं बीते शनिवार की शाम को ही हल्दी लेपन और पनैती की रस्म धूमधाम से निभाई गई थी।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिवार और रिश्तेदार बीते रविवार के दिन सलैया गांव से बाहर पूजास्थल में बकरे की बलि देने गए थे. घर लौटकर के बाद अपने कमरे में सो रहे दूल्हे को जगाने गए तो देखा कि खेलू दास फांसी के फंदे से लटका हुआ है. इसके बाद खेलू दास को त्वरीत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं खुदखुशी की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।

इस शादी से खुश था खेलू

परिजनों का कहना है कि खेलू गुजरात के एक शहर में काम करता है. खेलू शादी करने के लिए घर आया था. परिजनों बताया कि बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के कलोथर गांव में उसने खुद अपनी दूल्हन पसंद की थी. शादी को लेकर खेलू दास बहुत खुश था. उसने अपनी देख-रेख में सारी तैयारियां की थी. बीते शनिवार के दिन हल्दी लेपन के कार्यक्रम के बाद सबने रात भर डीजे पर डांस किया. आचानक ऐसा क्या हो गया कि खेलू ने खुदखुशी कर ली।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “