झारखंड: नेतरहाट में नक्सलियों का आतंक, ग्रामीणों के हाथ-पैर बांधकर पीटा…एक की मौत

रांची: झारखंड के लातेहार जिले में नेतरहाट थाना क्षेत्र के पुरानडीह और दवना गांव में बुधवार रात नक्सलियों ने 5 घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान पांच लोगों की जमकर पिटाई की. वहीं पिटाई की वजह से दवना गांव के रहने वाले देव कुमार प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद छानबीन में जुट गई।

हाथ-पैर बांधकर दो घंटे तक पीटा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देव कुमार प्रजापति को पकड़ने के बाद नक्सली उन्हें गांव के स्कूल के पास लाए और हाथ-पैर बांधकर दो घंटे तक उसकी बेरहमी से पिटाई की. पिटाई की वजह से देव कुमार प्रजापति की हालत गंभीर हो गई. वहीं नक्सलियों द्वारा छोड़ने के बाद इलाज के लिए ले जाने के क्रम में घायल देव कुमार प्रजापति की मौत हो गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

वहीं नेतरहाट में नक्सली हिंसा की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है. इस संबंध में महुआडांड़ के एसडीपीओ राजेश कुजूर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पूरे इलाके को सील कर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण के शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक देव कुमार प्रजापति घर का इकलौता कमाऊ पुत्र था।

विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखने पर विवाद जारी, दिल्ली के थाने में दर्ज हुई शिकायत

Tags

hemant sorenJharkhand governmentJharkhand Naxalite NewsJharkhand newsJharkhand PoliceLateharLatehar Naxal AttackLatest News in HindiNetarhat police stationTrending Storyझारखंड नक्सली समाचारझारखंड पुलिसझारखंड समाचारझारखंड सरकारट्रेंडिंग स्टोरीनवीनतम समाचार हिंदी मेंनेतरहाट थानालातेहारलातेहार नक्सली हमलाहेमंत सोरेन
विज्ञापन