Jharkhand Teacher Recruitment 2019: झारखंड हाईस्कूल में शिक्षक पदों पर सीधी भर्ती के लिए रास्ता साफ !

Jharkhand Teacher Recruitment 2019: झारखंड हाईस्कूल में शिक्षक के 25 प्रतिशत सीटों पर सीधी भर्ती के लिए मौखिक आदेश राज्य सरकार ने दे दिया है, लेकिन झारखंड हाईकोर्ट इससे नखुश है और राज्य को 3 सप्ताह के भीतर लिखित में जवाब में देने कहा है.

Advertisement
Jharkhand Teacher Recruitment 2019: झारखंड हाईस्कूल में शिक्षक पदों पर सीधी भर्ती के लिए रास्ता साफ !

Aanchal Pandey

  • September 4, 2019 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Jharkhand Teacher Recruitment 2019: झारखंड में हाई स्कूल स्कूल में पढ़ानें के लिए 25 फिसदी आरक्षित सीटों पर सीधी भर्तियां होगी. इस बात की जानकारी राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को मौखिक में जानकारी दी है. हालांकि इस मुद्दें पर झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से तीन सप्ताह के भीतर लिखित में जानकारी मांगी है. आपको बता दें कि झारखंड के विभिन्न हाईस्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर नियुक्तियां होनी थी, लेकिन योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण 25 प्रतिशत सीटें खाली रह गई है. इन्हीं सीटों को भरने के लिए मनोज कुमार के अलावा अन्य ने हाईकोर्ट में चाचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई मंगलवार को हो रही है थी.

आपको बता दें कि माध्यमिक विद्यालय एवं शिक्षकेतर कर्मचारी नियुक्ति एवं सेवा में इस बात का प्रावधान है कि राज्य के 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर अभ्यर्थियों की नियुक्तियां बिना किसी टेस्ट के होगी, लेकिन राज्य सरकार ने जो विज्ञापन जारी किया था उसमें 25 प्रतिशत सीटों पर चयन एग्जाम के जरिए प्रावधान किया गया था. जिसके कारण राज्य की लगभग 25 फिसदी सीटें खाली रह गई थी. सरकार के इस फैसले को राज्य को अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को सीधी भर्ती के लिए हामी तो भर दिया है, लेकिन अभी नियुक्तियों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. आपको बता दें 25 प्रतिशत सीटों को भरने का मुद्दा झारखंड के राज्यसभा में भी उठा था और मानसून सत्र में शिक्षा मंत्री डॉ0 निरा यादव ने सीधी नियुक्ति के लिए आदेश भी दिया था, लेकिन मामला फिर से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

AP Grama Sachivalayam Answer Key 2019: आंध्र प्रदेश ग्राम वार्ड सचिवालयम वीआरओ, सर्वे असिस्टेंट, एएनएम आंसर की जारी, gramasachivalayam.ap.gov.in पर करें चेक

RRB Group D Application Status 2019: आरआरबी ग्रुप डी के 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का इंतजार 2 दिन बाद होगा खत्म, जानें वजह

Tags

Advertisement