रांची : सोशल मीडिया और मीडिया की ताकत शायद बच्चा-बच्चा जानता है इसका ताजा सबूत है इन दिनों वायरल हो रहा वह वीडियो जिसमें बच्चों ने रिपोर्टिंग करते हुए स्कूल की पोल खोल कर दी. यह वीडियो है झारखंड राज्य के गोड्डा जिला के महगामा प्रखंड के भिखिया चक गांव का. जहां पर छठी कक्षा के बच्चों ने बातों बातों में और खेल खेल में वो कह दिया जिसे सुन पाना शायद वहाँ की सरकार पर थोड़ा भारी पड़े. क्या है इस वायरल वीडियो में और क्या कह रहे हैं ये बच्चे आइये आपको बताए.
सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल होता वीडियो 10 साल के बच्चों का है जहाँ बच्चे अपने स्कूल की अव्यवस्थाओं की कलई खोल रहे हैं. वीडियो में एक बच्चा दिखाई दे रहा है जिसने खुद की पहचान बतौर सरफराज बताई है जो अपने स्कूल पर खेल-खेल में ही एक रिपोर्ट बना रहा है.
छठी कक्षा का यह छात्र हाथ में माइक ना सही बोतल लेकर रिपोर्टिंग करता दिखाई दे रहा है और धड़ाधड़ सच बोल रहा है. उसके पीछे कुछ और स्कूली छात्र दिखाई दे रहे हैं जो उसका साथ देते हुए स्कूल की व्यवस्थाओं के बारे में बता रहे हैं. वीडियो में यह बच्चा दूसरे छात्रों से बात कर रहा है. स्टूडेंट कह रहे हैं कि स्कूल में टीचर पढ़ाते नहीं हैं और पानी पीने के लिए भी काफी दूर जाना पड़ता है. इसपर सरफराज कहता है कि कैसा स्कूल है भाई? क्या कर रही है सरकार?
वीडियो में छोटा रिपोर्टर बता रहा है कि स्कूल में दोपहर के 12:45 बज रहे हैं लेकिन कोई टीचर नहीं आया है. वीडियो में सरफ़राज़ दिखाता है कि कैसे स्कूल की हालत खस्ता है और मरम्मत के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है. बच्चे बताते हैं कि स्कूल की मरम्मत के लिए पैसे भी आते हैं लेकिन सरकार इस बारे में कुछ भी नहीं करती है.
रिपोर्टिंग करते इस बच्चे की भी कहानी थोड़ी अलग है. सरफराज उसी गाँव का रहने वाला है जहां का यह स्कूल है. वह बड़े होकर पत्रकार बनना चाहता है. उसकी माँ एक विधवा है और घर में चार भाई हैं जिसमें वह दूसरे नंबर पर है. सरफ़राज़ ने मीडिया से बात करते हुए बताय है कि उसने स्कूल का वीडियो इसलिये बनाया कि स्कूल की हालत सुधर सके लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूल के मास्टर ने घर आकर उसकी माँ को भी धमकाया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…