झारखंड : लोहरदगा में रामनवमी के जुलूस पर हुआ पथराव, हुई आगजनी

झारखंड

नई दिल्ली, रामनवमी के दिन झारखण्ड के लोहरदगा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव की खबर सामने आ रही है. रामनवमी के मेले पर पथराव साथ-साथ आगजनी की भी सूचना मिल रही है. कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

असामाजिक तत्वों ने किया पथराव

जानकारी के मुताबिक पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र की है. जहां कुजरा, हिरही, भोक्ता बगीचा, स्टेशन के पास रामनवमी के उपलक्ष में मेला निकाला जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यहां मेला निकला जा रहा था. अचानक मेले की भीड़ पर कुछ असामाजिक तत्‍वों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान मेले में उपस्थित ठेला, चाट खोमचा, ऑटो बाइक आदि को आग के हवाले कर दिया गया.

कुछ लोग अभी भी चंगुल में

जानकारी के अनुसार इस घटना से कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है. इस दौरान कुछ लोगों के असामाजिक तत्वों के चंगुल में फंसे होने की भी खबर सामने आ रही है. इन लोगों को बचाने की मांग की जा रही है. इस घटना में लाखों के जानमाल के नुक्सान होने की खबर सामने आ रही है. घटना से भारी मात्रा में नुक्सान हुआ है. जहां मेला देखने आये छोटे कारोबारियों की ठेलियां बाइक आदि भी आग का शिकार हुए है. असामाजिक तत्वों के पथराव से अब तक कई लोग घायल भी हुए हैं. मामले की जांच जारी ही. 

लाखों का हुआ नुक्सान

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उपायुक्त एसपी, डीएसपी, सदर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में करने के बाद अब मामले की जांच की जा रही है. इस घटना को अंजाम देने वालों का अभी पता नहीं लग पाया है. पुलिस द्वारा पूरी स्थिति पर नियंत्रण ले लिया गया है. अभी तक कितने लोगों को भारी नुक्सान हुआ है ये आकड़े भी सामने नहीं आये हैं.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Tags

communal violence in jharkhand during ram navamidhara 144 in jharkhand khoontijharkhandjharkhand khooti newsJharkhand newsjharkhand violencejharkhand violence newskhunti jharkhand violence newsram navamiram navami celebration
विज्ञापन