Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भूकंप के झटकों से कांपा झारखंड,करीब 5 सेकंड तक कई जिलों में डोली धरती

भूकंप के झटकों से कांपा झारखंड,करीब 5 सेकंड तक कई जिलों में डोली धरती

  नई दिल्ली: झारखंड के सरायकेला में सुबह करीब 9.23 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है. लोगों ने बताया कि अचानक तेज आवाज आई और फिर धरती हिलने लगी. कुछ ही सेकेंड में लोगों को एहसास हुआ कि ये भूकंप है. जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे. इसके बाद से […]

Advertisement
Earthquake
  • November 2, 2024 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

 

नई दिल्ली: झारखंड के सरायकेला में सुबह करीब 9.23 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है. लोगों ने बताया कि अचानक तेज आवाज आई और फिर धरती हिलने लगी. कुछ ही सेकेंड में लोगों को एहसास हुआ कि ये भूकंप है. जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे. इसके बाद से ही डर का माहौल है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र सरायकेला से 13 किलोमीटर की दूरी पर रांची और राउरकेला के बीच जमशेदपुर में था. दरअसल, झारखंड के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं. फिलहाल राहत की खबर ये है कि किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

भूकंप की तीव्रता 4.3

बता दें रांची के तमाड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. करीब पांच सेकेंड तक धरती हिलती हुई महसूस हुई. वहीं, चाईबासा के चक्रधरपुर में भी भूकंप का पता चला और लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. भूकंप सुबह करीब 9.23 बजे आया है. भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है.

क्यों आता है भूकंप

अगर हम भूकंप के पीछे के साइंस की बात करें तो सबसे पहले पृथ्वी की संरचना को समझना होगा. हमारी पृथ्वी कई टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है, जिनके नीचे उबलता हुआ लावा है. ये टेक्टोनिक प्लेट्स इसी लावा पर तैरती हैं. तैरते समय ये प्लेटें आपस में टकराती हैं और अगर ये टक्कर तीव्र हो जाती है तो प्लेटें टूट जाती हैं या उनमें कुछ बदलाव आ जाता है. ऐसे में नीचे के लावा से पैदा हो रही ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता ढूंढने लगती है और ऊर्जा ऊपर की ओर आने लगती है.इस जटिल प्रक्रिया का परिणाम भूकंप है.

ये भी पढ़े:अक्टूबर ने तोड़ा गर्मी का 122 साल पुराना रिकॉर्ड, IMD बोला नवंबर में और बढ़ेगी गर्मी

Advertisement