रांची : इस समय देश भर खासकर उत्तर भारत में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में शीत लहार का प्रभाव देखें को मिल सकता है. ठंड की वजह से शाम होने तक लोग अपने घरों में घुसने पर मजबूर हो गए हैं. गाड़ियों की रफ़्तार भी धीमी हो गई है और विसिबिलिटी काफी लो हो गई है. इसी कड़ी में झारखंड में भी शीतलहर से लोग बेहद परेशान हैं. जहां रांची में भी कई ज़िलों में मौसम की करवट से कपकंपी का माहौल है. दो दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं और हजारीबाग में तापमान 6 डिग्री तक दर्ज़ किया गया है.
ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों को रियायत दी है. कक्षा 1 से 5वीं तक राज्य के सभी सरकारी स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे. गौरतलब है कि राज्य में 1 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक धुंध का असर देखने को मिलेगा. इसके बाद भी राज्य में तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. इसी स्थिति को देखते हुए राज्य शिक्षा मंत्रालय ने ये फैसला लिया है. हालांकि राज्य में 9 जनवरी से सभी कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी.राज्य शिक्षा मंत्री के कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है.
इस समय देश का उत्तरी हिस्सा शीतलहर की चपेट में है। इन राज्यों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। हालांकि दिल्ली एनसीआर में आज घने कोहरे से थोड़ी राहत जरुर है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सो में शीतलहर की स्थिति बरकरार रहेगी।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार यानी आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। यहां के सफरदंग इलाके में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा चुका है। अगर मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…