रांची : झारखंड के हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के सेवाने नदी के पास यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई है. बस अपना संतुलन खोते हुए खाई में जा गिरी. इस भीषण हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बता दें, हादसे का शिकार हुई यह बस यात्रियों को लेकर गिरिडीह से रांची जा रही थी. हादसे का शिकार होने वाले यात्री रांची के गुरुद्वारे में होने वाले अरदास कीर्तन में शिरकत करने के लिए जा रहे जा रहे थे.
यह बस नदी के पुल से करीब 20 फीट नीचे गिरी जहां बस बुरी तरह से बर्बाद हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि बस के परखच्चे उड़ गए. देखते ही देखते यात्रियों में चीख पुकार सुनाई देने लगी तो आसपास से लोग इकठ्ठा हो गए. पुल के नीचे गिरी बस को देख कर आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हादसा काफी बड़ा था जिससे आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. एसएसटी की इस बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बादअब तक कुल 7 यात्रियों की लाश बरामद की गई है. बाकी घायलों को भी निकाल लिया गया है लेकिन दो यात्रियों के फंसे रहने की खबर है.
बताते चलें शनिवार सुबह ही रांची के खेलगांव में लालगंज के समीप एक कार ने तीन मोटरसाइकिल सवाराें को कुचल दिया था. इस घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हाे गई थी. खेलगांव थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों काे बेहतर इलाज के लिए रिम्स हॉस्पिटल पहुंचाया। फिलहाल बाकी घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार इस बस में कुल 60 लोग सवार थे. जिसमें से बस पलटने से कुल 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई बाकी के घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें से करीब 12 के आस-पास ऐसे यात्री हैं जो गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार बस तीखे मोड़ के कारण पुल के नीचे जा गिरी. घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जा रहा है सभी गंभीर यात्रियों को तत्काल रांची के रिम्स अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…