Advertisement

झारखंड: आसमानी कहर से एक युवक की मौत, तीन झुलसे

रांची: झारखंड के खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के सेल्दा गांव में बीते रविवार की शाम को आसमानी कहर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग झुलस गए. खूंटी में बीते रविवार की शाम को तेज बारिश और वज्रपात की घटना देखने को मिली है। क्या है पूरा […]

Advertisement
झारखंड: आसमानी कहर से एक युवक की मौत, तीन झुलसे
  • June 26, 2023 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रांची: झारखंड के खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के सेल्दा गांव में बीते रविवार की शाम को आसमानी कहर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग झुलस गए. खूंटी में बीते रविवार की शाम को तेज बारिश और वज्रपात की घटना देखने को मिली है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के सेल्दा गांव में हुए वज्रपात की चपेट में आने से अब्रहाम पूर्ति (20) की मौत हो गई. जबकि 12 वर्षीय अभिषेक पूर्ति, 20 वर्षीय मंगरा मुंडा और 18 वर्षीय समीर पूर्ति गंभीर रूप से झुलस गए. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर अड़की के थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और तीनों घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां सबका उपचार चल रहा है। वहीं 20 वर्षीय अब्रहाम पूर्ति के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

गांव में नेटवर्क नहीं

बताया जा रहा है कि तीनों शादी में खाना पका रहे थे तभी यह घटना हुई है. वहीं इस संबंध में घायल समीर पूर्ति ने बताया कि सेल्दा गांव में 25 जून को इंदर नाम के एक युवक की शादी थी. शादी में शाम करीब चार बजे चारों खाना पका रहे थे. इसी दौरान अचानक वज्रपात होने की वजह से अब्राहम पूर्ति की मौत हो गई. वहीं खाना पका रहे अन्य तीनों युवक झुलस गए. गांव में मोबाइल का नेटवर्क नहीं होने की वजह से इस बात की जानकारी पुलिस को नहीं दे पाए।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement