रांचीः 14 फरवरी यानी ‘वेलेंटाइन डे’ के दिन देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रेमी जोड़े प्यार की एक नई कहानी लिख रहे होते हैं. इन प्रेम कहानियों के बीच कुछ कहानियां ऐसी भी होती हैं जो अमर हो जाती हैं. चाहे वो दशरथ मांझी की प्रेम कहानी हो, जो अपनी पत्नी से बेइंतेहा मोहब्बत करता था और पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए उसने चट्टान का भी सीना चीर दिया था या फिर वो झारखंड के रहने वाले मनोहर नायर की कहानी हो, जिसने अपनी लापता पत्नी को ढूंढने के लिए 24 दिनों तक करीब 600 किलोमीटर साइकिल से सफर किया और आखिरकार अपनी गुमशुदा पत्नी को ढूंढ निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के मुसाबनी स्थित बालिगोडा गांव के रहने वाले पेशे से मजदूर मनोहर नायर (42) की पत्नी अनीता 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर अपने मायके कुमरसोल गांव गई थी. जिसके बाद से वह लापता हो गई. जब दो दिन बाद वह वापस नहीं लौटी तो मनोहर ने मुसाबनी और डुमरिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अनीता की तलाश करते हुए उसे ढूंढने में नाकाम रही तो मनोहर ने खुद अपनी पत्नी को ढूंढने का फैसला किया. मनोहर ने बताया कि उसने अपनी पुरानी साइकिल दुरुस्त कराई और वह निकल पड़े अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए.
मनोहर ने 24 दिनों में हर दिन करीब 25 किलोमीटर साइकिल चलाई. मनोहर ने 65 गांवों में पत्नी की तलाश की लेकिन अनीता का कुछ पता नहीं चला. मनोहर कहते हैं कि उन्हें नहीं पता था कि वह कहां जा रहे हैं और अनीता को ढूंढने में कितना वक्त लगेगा, बस उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी. इस बीच मनोहर ने कुछ अखबारों में भी पत्नी के लापता होने से संबंधी इश्तेहार दिए. यह तरकीब काम कर गई और कोलकाता के खड़गपुर में कुछ लोगों ने उनकी पत्नी को देखने की बात कही. उन लोगों ने खड़गपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने पहचान के लिए अनीता की फोटो मुसाबनी पुलिस को भेजी. मनोहर ने पत्नी को पहचान लिया और फिर वह अपना और पत्नी का आधार कार्ड लेकर 10 फरवरी को खड़गपुर पुलिस के पास पहुंच गए. जिसके बाद 11 तारीख को मनोहर अनीता को अपने साथ लेकर घर के लिए निकल गए. बालिगोडा गांव के लोग मनोहर की हिम्मत की सराहना करते नहीं थक रहे हैं.
अभिनेत्री जीनत अमान ने बिजनेसमैन पर लगाया धमकाने का आरोप, व्हॉट्सएप पर भेजता था अश्लील मैसेजेस
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…