रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान सामने आया हैं, उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने अपने मन की बात में कई बातें बताई है. इस दौरान दो महापुरुषों का जिक्र किया गया है. दोनों महापुरुषों की 150वीं जयंती शुरू हो रही है. इसमें एक भगवान बिरसा मुंडा और दूसरे सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम शामिल हैं, राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है और उस दिन दिवाली भी है. इस बार सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से मानानी है. 27 अक्टूबर को मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही गई.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज की जरूरत बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनाने की है ताकि झारखंड को हम सब मिलकर बचा सकें, झारखंड आज बिचौलियों के हाथ में फंस चुका है, ये लोग झारखंड को लूटने में लगे हुए हैं, उन्होंने कहा कि झारखंड में लुटेरों और बिचौलियों से बचने के लिए यह चुनाव है. झारखंड की जनता से यही अपील करते हैं कि झारखंड को बचाने के लिए वे बीजेपी को वोट करें. देश में पीएम मोदी जी के हाथ को मजबूत करना है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह तो स्पष्ट हो चुका है कि हेमंत सोरेन लाचार और विवश हैं. वोट के लिए वे किसी भी हद तक गिर सकते हैं. पार्टी भले अलग हो, लेकिन सीता सोरेन उनकी भाभी है और झारखंड की एक महिला भी है. सीता सोरेन के बारे में विधायक इरफान अंसारी घटिया शब्द का उपयोग करते हैं. उस शब्द का प्रयोग हम नहीं कर सकते, अगर हेमंत सोरेन के दिल में स्वाभिमान है तो इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए.
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…