IndiGo Flights: हवाई यात्रा पर खराब मौसम का असर, यें फ्लाइट्स रद्द

नई दिल्ली : खराब मौसम का असर अब हवाई यात्रा पर भी देखने को मिल रही है. खराब मौसम को देखते हुए इंडिगो फ्लाइट्स की कुछ उड़ाने कैंसिल कर दी गई हैं. विमान सेवाओं पर पड़ता दिखाई दे रहा है जहां इंडिगो ने रांची से मुंबई, अहमदाबाद, पटना, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. आज यानी शनिवार को रांची से इंडिगो की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

ये उड़ानें हुई रद्द

झारखंड के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के अलावा समेत अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान वज्रपात होने की भी आशंका जताई गई है.

विमान सेवाओं पर असर

खराब मौसम का असर राज्य की विमान सेवाओं पर पड़ता दिखाई दे रहा है. इंडिगो ने रांची से मुंबई, अहमदाबाद, पटना, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे जाने वाली फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं. रांची से आज यानी शनिवार को इंडिगो की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग ने 20 अगस्त यानी शनिवार को झारखंड में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. राज्य में अब तक मॉनसून कमजोर रहा था जहां औसत रूप से अब तक केवल 436 मिमी बारिश हुई थी, जबकि अब तक 700.5 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. आंकड़े बताते हैं कि इस साल राज्य में 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है. हालांकि, अब बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ रही हैं.

हवाएं भी चलेंगी

मौसम विभाग ने कई जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई है. इस स्थिति को देखते हुए बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा जिलों में बारिश के साथ बिजली की गरज भी सुनाई दे सकती है. वहीँ बारिश की वजह से तापमान में अधिकतम तापमान में भी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Tags

bad weather impectflight services cancelledFlights effected due to bad weatherIndiGoindigo cancels flight servicesjharkhand rainRainfall Alertrainfall alert in jharkhandRainfall Updaterainfall update in jharkhand
विज्ञापन