रांची: अत्यधिक गर्मी और लू को देखते हुए शिक्षा विभाग ने झारखंड में KG से 8वीं तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है. कक्षा 9 एवं इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक संचालित रहेगी. इस संबंध में विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश सभी सरकारी, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित), गैर सरकारी सहायता प्राप्त तथा निजी स्कूलों पर लागू होगा. सचिव उमाशंकर सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्व की भांति संचालित होते रहेंगे.
वहीं शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को स्कूल आना होगा. इस दौरान कक्षा 1 से 7वीं तक के बच्चों की वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल तैयार करने, रिपोर्ट कार्ड तैयार करने तथा ई. विद्यावाहिनी पर अपलोड करने का काम किया जाएगा. इस अवधि में 2024-25 के लिए शिक्षकों द्वारा बच्चों का नामांकन लिया जाएगा. इस अवधि में बैंक पासबुक, कैशबुक, शिशु पंजी आदि का भी संधारण किया जाएगा.
इस अवधि में शिक्षक कक्षावार तथा विषयवार पाठ्य योजना तैयार करेंगे. साथ ही स्कूलों में यूडायस में शत-प्रतिशत आंकड़ों की प्रविष्टि सुनिश्चित की जाएगी. सभी शिक्षक क्षमता निर्माण हेतु ई-गुरुजी ऐप पर उपलब्ध वीडियो का अवलोकन करेंगे।
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी फिर हुई चोटिल, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर पड़ी, आखिर इस हादसे के पीछे किसका हाथ?
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…