रांची: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में आज सुबह नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बम ब्लास्ट हुआ है, इसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान सीआरपीएफ 174 बटालियन के कांस्टेबल हफीजुल रहमान है जिसे उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है। नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए निकले […]
रांची: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में आज सुबह नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बम ब्लास्ट हुआ है, इसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान सीआरपीएफ 174 बटालियन के कांस्टेबल हफीजुल रहमान है जिसे उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ जवान अभियान के लिए निकले थे तभी आईईडी बम ब्लास्ट हो गया. इसकी चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया और घायल जवान को जंगल से तुरंत निकाला गया. इस बारे में सीआरपीएफ के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि घायल जवान को सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं. फिलहाल उनकी हालत ठीक है।
आपको बता दें कि आईईडी बम ब्लास्ट में घायल हुए जवान CRPF 174 बटालियन के कांस्टेबल हफीजुल रहमान है जिसे उपचार इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है. इससे पहले गोइलकेरा में 17 नवंबर को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शामिल सीआरपीएफ के 3 जवान आईईडी की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए थे जिसमें एक जवान शहीद भी हो गया था।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन