रांची/नई दिल्ली। झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट (High Court) में याचिका दायर की है, जिसपर 5 फरवरी को सुनवाई होगी। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाला (Land Scam) में 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। हेमंत […]
रांची/नई दिल्ली। झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट (High Court) में याचिका दायर की है, जिसपर 5 फरवरी को सुनवाई होगी। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाला (Land Scam) में 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। हेमंत सोरेन ने इस गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था लेकिन उनकी याचिका ये कहते हुए खारिज कर दी गई थी कि मामले में पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए।
प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाला मामले में समन भेजा था। हालांकि सात समन पर वो पेश नहीं हुए थे। ईडी ने आखिर में उनसे टाइम और डेट बताने को कहा था ताकि उनसे पूछताछ हो सके। आठवें समन पर सोरेन के रांची आवास पर पूछताछ की गई। इसके बाद एक और समन भेजा गया जिस दौरान पूछताछ के बाद उनको हिरासत में ले लिया गया। हेमंत सोरेन को अदालत में पेश किया गया जहां से उनको 5 दिन की ईडी की रिमांड में भेजा गया।
हालांकि गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और चंपई सोरेन को नए मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया था। चंपई सोरेन के अलावा दो अन्य मंत्रियों ने भी शुक्रवार को शपथ लिया। शपथ ग्रहण के बाद अब चंपई सोरेन को सदन में शक्ति परीक्षण करना है। जिसके लिए 5 फरवरी का दिन तय किया गया है।