Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड: तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड: तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रांची: झारखंड के पलामू जिले में एक स्कूल के पास स्थित तालाब में चार छात्राओं की मौत हुई थी. इसके बाद पुलिस ने बीते शुक्रवार को यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कि की क्या जानबूझकर इन छात्राओं को डूबाया तो नहीं गया था। क्या है पूरा मामला? वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग […]

Advertisement
palamu news
  • July 22, 2023 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रांची: झारखंड के पलामू जिले में एक स्कूल के पास स्थित तालाब में चार छात्राओं की मौत हुई थी. इसके बाद पुलिस ने बीते शुक्रवार को यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कि की क्या जानबूझकर इन छात्राओं को डूबाया तो नहीं गया था।

क्या है पूरा मामला?

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने बताया कि तालाब से चारों छात्राओं के शवों को बृहस्पतिवार के दिन बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहीं सभी छात्राओं की उम्र 6 साल से कम थी। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार छात्राओं की मौत डूबने से हुई है. अधिकारी ने बताया कि यौन उत्पीड़न की आशंका को लेकर अस्पताल से हमने एक रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं सभी बात को ध्यान में रखकर मामले की जांच हो रही हैं। हालांकि अभी तक गड़बड़ी का कोई सुराग नहीं मिला है।

वहीं अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने बताया कि 4 छात्राओं में से 3 एक ही परिवार की थी। उन्होंने कहा कि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि छात्राएं तालाब के पास कैसे पहुंची और उसमें कैसे डूबी। वहीं पुलिस के मुताबिक चारों छात्राएं बृहस्पतिवार की सुबह सरजा गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने गई थी। लेकिन वे घर नहीं लौटी।

Parliament Monsoon Session: राज्यसभा की कार्यवाही 24 जुलाई तक के लिए स्थगित

Advertisement