रांची: झारखंड के धनबाद जिले के बीसीसीएल के घनुडीह कोलयरी स्थित स्टॉक यार्ड में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ मिनटों में ही 40 से 50 फिट ऊपर तक उठ रही थी. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने से पहले लाखों रुपये के टायर और […]
रांची: झारखंड के धनबाद जिले के बीसीसीएल के घनुडीह कोलयरी स्थित स्टॉक यार्ड में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ मिनटों में ही 40 से 50 फिट ऊपर तक उठ रही थी. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने से पहले लाखों रुपये के टायर और स्क्रैप जलकर खाक हो चुके थे. हालांकि फायर ब्रिगेड कि टीम ने कुछ समय के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने के कुछ समय बाद ऊंची-ऊंची लपटों और धुएं से आस पास रहने वाले लोगों को सांस लेने में बहुत परेशानी होने लगी. बताया जा रहा है कि स्टॉक यार्ड के निकट रखे कचड़े में किसी बच्चे ने आग लगा दी थी. कुछ समय में आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते चिंगारी स्टॉक यार्ड तक फैल गई और आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं लोगों का कहना है कि स्टॉक यार्ड में रखे मशीन, टायर और अन्य समान भी जल गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी से लोग तो वैसे ही परेशान है, ऊपर से ये आग और मुसीबत लेकर आया है।
बीसीसीएल कोयला कंपनी के खदानों में इस तरह के हादसे से बचने के लिए सुरक्षा के लिहाज से ठोस पहल की आवश्यकता है. अगर इस तरह की ठोस व्यवस्था का इंतजाम नहीं होता है तो ऐसे ही नुकसान होता रहेगा।