रांची: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोली चलने की सूचना है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में पुलिस को सफलता मिली है क्योंकि कई नक्सली बुरी तरह से […]
रांची: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोली चलने की सूचना है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में पुलिस को सफलता मिली है क्योंकि कई नक्सली बुरी तरह से घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की चल रही आर-पार की लड़ाई में आज सुबह गोइलकेरा थाना क्षेत्र में पुलिस की नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से घंटों चली इस मुठभेड़ में पुलिस को सफलता मिली है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस नक्सली मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं. वहीं जंगल में मुठभेड़ होने के कारण किसी भी अधिकारी से संपर्क नहीं हो पा रहा है और इसी वजह से विस्तार जानकारी नहीं मिल पा रही है।
आपको बता दें कि 12 अक्टूबर को हजारीबाग और चतरा जिले की सीमा पर कठौतिया-शिवपुर रेल लाइन निर्माण में लगी राॅयल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी की शाहपुर पहाड़ी साइट पर भाकपा माओवादियों ने अचानक से धावा बोल दिया। इसके बाद वहां करीब एक घंटे तक रुककर जमकर उत्पात मचाया।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन