Inkhabar logo
Google News
झारखंड चुनाव: एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा, जानें बीजेपी ने किसे कितनी सीटें दी

झारखंड चुनाव: एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा, जानें बीजेपी ने किसे कितनी सीटें दी

नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. असम के सीएम और बीजेपी झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बीजेपी 68, आजसू 10, जेडीयू 2 तथा लोजपा 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. चलिए जानते हैं कि जेडीयू, आजसू और एलजेपी आर किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

आजसू इन सीटों पर लड़ेगी

आजूस पार्टी झारखंड के रामगढ़, गोमिया, मनोहरपुर, जुगसलाई, ईचागढ़, डुमरी, लोहरदगा, सिल्ली, पाकुड़, मांडू सीट पर चुनाव लड़ेगी

जेडीयू को मिली ये सीटें

जेडीयू झारखंड में जमशेदपुर और तमाड़ सीट से लड़ेगी

लोजपा के हिस्से में आई एक सीट

लोजपा चतरा से चुनाव लड़ेगी

झारखंड में दो चरण में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 13 को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे. नतीजें 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़े:

58 की उम्र में खुद को कैसे फिट रखते हैं किंग खान,पर्सनल ट्रेनर ने किया खुलासा

Tags

bjpjharkhand Assembly Electionjharkhand chunavjharkhand chunav 2024LJP RNDA Seat Sharingझारखंड चुनाव
विज्ञापन