नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. 43 सीटों पर हो रहे मतदान के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ वोट डालने रांची पहुंचे. जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो उनके प्रशंसक एक झलक पाने के लिए बेताब हो गए. उन्होंने रांची के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. आपको बता दें कि धोनी का घर रांची रिंग रोड पर है. वोट डालकर उन्होंने जागरूक नागरिक होने का संदेश दिया है.
#WATCH | Former Indian cricket team captain MS Dhoni along with his wife, Sakshi arrives at a polling booth in Ranchi to cast his vote for #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/KlD68mXdzM
— ANI (@ANI) November 13, 2024
पहले चरण की वोटिंग आज
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 1.37 करोड़ वोटर्स 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला करेंगे. राज्य में इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच चुनावी मुकाबला है. पहले चरण में कोल्हान की 14 सीटें, दक्षिणी छोटानागपुर की 13 सीटें, पलामू की 9 सीटें और उत्तरी छोटानागपुर डिवीजन की 7 सीटें शामिल हैं. पहले फेज की 683 में से 43 महिला प्रत्याशी हैं.जिसमें 235 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं 174 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं.
इन दिग्गजों की साख दांव पर
पहले चरण के वोंटिग में जिन प्रत्याशी के किस्मत का फैसला होना है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, वहीं झारखंड सरकार के वर्तमान के छह मंत्रियों डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर बैद्यनाथ राम , दीपक बिरुआ,और रामदास सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे पूर्व आईपीएस डॉ अजय कुमार, पूर्व मंत्री सरयू राय, राज्यसभा की सांसद डॉ महुआ माजी और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा शामिल हैं.
ये भी पढ़े:क्या है अनुच्छेद 142 जिसके तहत SC ने रोका बुलडोजर एक्शन!