Inkhabar logo
Google News
Jharkhand: BJP की कैंडिडेट लिस्ट जारी होते ही उठापटक शुरू, नाराज पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा

Jharkhand: BJP की कैंडिडेट लिस्ट जारी होते ही उठापटक शुरू, नाराज पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार (19 अक्टूबर) को 66 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसके बाद पार्टी नेताओं में नाराजगी बढ़ने लगी। पोटका से बीजेपी की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के तुरंत बाद ही इस्तीफा दे दिया। अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं। माना जा रहा है कि मेनका सरदार मारी मुंडा को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज हैं।

25 शब्दों में दिया इस्तीफा

मेनका सरदार ने भाजपा आलाकमान को दिए इस्तीफे में ज्यादा कुछ नहीं लिखा है, बस इतना लिखा है, “मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से इस्तीफा देती हूं। कृपया इसे स्वीकार करें। धन्यवाद मेनका सरदार। पूर्व विधायक पोटका।”

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पोटका से मेनका सरदार तीन बार विधायक रह चुकी हैं। उन्होंने 2000, 2009 और 2014 में पोटका विधानसभा सीट जीती थी। हालांकि, उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को दिए इस्तीफे में अपनी नाराजगी का जिक्र नहीं किया है। अब माना जा रहा है कि मेनका निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं। इस पर अभी उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कब हैं झारखंड विधानसभा चुनाव ?

झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, 38 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार की घोषणा की जाएगी।

Also Read- कौन हैं नाव्या हरिदास, जिन्हें बीजेपी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में उतारा

बीजेपी ने उपचुनावों के लिए भी सूची जारी की, शिवराज चौहान के बेटे को टिकट नहीं

Tags

Assembly Elections 2024BJP Candidate listhindi newsinkhabarJharkhand Election 2024
विज्ञापन