झारखंड: कांग्रेस नेता के 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, इस वजह से हो रही है कार्रवाई

रांची: झारखंड में कांग्रेस नेता प्रदीप यादव और उनके सहयोगियों से जुड़े 12 जगहों पर ईडी ने आज छापेमारी हो रही है. आपको बता दें कि सर्च ऑपरेशन अभी चल रहा है और यह सर्च ऑपरेशन देवघर के 8 लोकेशन और रांची के 4 लोकेशन पर हो कर रही है. आपको बता दें कि प्रदीप […]

Advertisement
झारखंड: कांग्रेस नेता के 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, इस वजह से हो रही है कार्रवाई

Deonandan Mandal

  • May 30, 2023 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रांची: झारखंड में कांग्रेस नेता प्रदीप यादव और उनके सहयोगियों से जुड़े 12 जगहों पर ईडी ने आज छापेमारी हो रही है. आपको बता दें कि सर्च ऑपरेशन अभी चल रहा है और यह सर्च ऑपरेशन देवघर के 8 लोकेशन और रांची के 4 लोकेशन पर हो कर रही है. आपको बता दें कि प्रदीप यादव और अन्य कुछ लोगों पर आयकर से जुड़ा मामला है. कुछ दिनों पहले आयकर विभाग ने छापेमारी की थी और मामला दर्ज है. अब पीएमएलए प्रावधान के तहत ईडी इस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि इनकम टैक्स द्वारा दिए गए रिपोर्ट के अनुसार ईडी कार्रवाई कर रही है. 4 नवंबर 2022 को अनूप सिंह और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. इस दौरान प्रदीप और अनूप के करीबियों के यहां आयकर विभाग ने दबिश दी थी. बता दें कि इनकम टैक्स द्वारा किए गए छापेमारी में प्रदीप यादव के घर से कई दस्तावेज बरामद हुए थे. जांच के बाद आयकर विभाग ने इन मामलों की जांच करने के लिए ईडी के पास भेज दिया था. उसी केस को लेकर ईडी जांच में जुटी हुई थी.

प्रदीप यादव ने क्या कहा?

आपको बता दें कि विधायक प्रदीप ने हाल ही में लगातार हो रही आईटी की छापेमारी लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था कि 2024 के चुनाव होने तक ही यह सब दिखाई देगा. उन्होंने कहा था कि देश में छापेमारी हो रही है लेकिन भाजपा के घर छापा क्यों नहीं.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement