झारखंड में कैबिनेट विस्तार आज, इन नये चेहरों को हेमंत सोरेन दे सकते हैं मौका, Jharkhand: Chief Minister Hemant Soren's cabinet expansion, these new faces may get a chance
Jharkhand News:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं. इस नई कैबिनेट में कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है.जानकारी के मुताबिक बसंत सोरेन,हफीजुल हसन अंसारी, बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बीरुआ बैद्यनाथ राम को इस बार जेएमएम से मौका मिल सकता है. बैद्यनाथ राम को छोड़ सभी हेमंत और चंपई सोरेन सरकार में मंत्री थे.
कांग्रेस से , बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, दीपिका पांडे सिंह व इरफान अंसारी मंत्री बन सकते हैं. हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन सरकार में बन्ना गुप्ता और रामेश्वर उरांव पहले भी मंत्री थे. आरजेडी से सत्यानंद भोक्ता भी मंत्री बन सकते हैं.
हेमंत सोरेन ने आज विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया. वोटिंग के दौरान बीजेपी ने सदन से वॉकआउट किया. राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में मनोनीत सदस्य जोसेफ गॉलस्टेन सहित कुल 45 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान दिया.
झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल शामिल हैं. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एकमात्र विधायक बाहर से समर्थन दे रहे हैंं. जेएमएम के 27, कांग्रेस के 17 और आरजेडी के एक विधायक हैं.
बीजेपी की संख्या विधानसभा में घटकर 24 हो गई है, क्योंकि उसके दो विधायक-ढुलू महतो (बाघमारा) और मनीष जायसवाल (हजारीबाग) अब सांसद बन गए हैं. वहीं, पार्टी ने मांडू से विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी से निकाल दिया है. झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में 76 विधायक हैं.
ये भी पढ़े :राहुल गांधी के मणिपुर पहुंचने से पहले जमकर हुई गोलीबारी