रांची: हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद आज चंपई सोरेन ने 12वें सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने मंत्री पद की शपथ ली. हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. कयास यह लगाए जा रहे थे कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सीएम बन सकती हैं, लेकिन परिवार में आपत्तियों के बीच चंपई सोरेन को जेएमएम की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया. उन्होंने अब झारखंड के 12वें सीएम पद के तौर पर शपथ ले ली है।
चंपई सोरेन और गठबंधन के अन्य नेताओं ने राज्यपाल से 31 जनवरी की रात को मुलाकात की, जिसके बाद इन नेताओं ने एक फ़रवरी भी राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. इसके बाद शपथ ग्रहण के लिए दो फ़रवरी को तय की गई. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद से राज्य में सीएम न होने के कारण भ्रम की स्थिति बन गई थी और इसके चलते राजनीतिक संकट गहरा गया था. वहीं चंपई सोरेन को सीएम पद के लिए 5 फरवरी को बहुमत साबित करना होगा।
जेएमएम चीफ शिबू सोरेन के वफादार माने जाने वाले चंपई सोरेन को ‘झारखंड टाइगर’ के नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि चंपई सोरेन ने 1991 में सरायकेला सीट से उपचुनाव में निर्दलीय विधायक चुने जाने के बाद अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की।
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…