गोड्डा: झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के एक पार्टी कार्यकर्ता ने हजारों लोगों की मौजदूगी में पैर धोए और फिर वही पानी पी लिया. सांसद ने इस घटना की तस्वीर और वीडियो अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है. दरअसल दुबे रविवार को कलाली कन्हवारा पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे और यहां पवन शाह नाम का कार्यकर्ता ने उनके पैर धोने का अनुरोध किया. कार्यक्रम में मौजूद कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांसद ने इसके लिए मना भी किया था, लेकिन शाह पैर धोने की जिद करने लगा. जैसे ही दुबे का संबोधन खत्म हुआ, पवन शाह थाली और लोटा लेकर मंच पर आ गया और उसके बाद वह पानी पी गया.
जब पैर पखारने की तस्वीर वायरल हुई तो हंगामा मच गया. इसके बाद सांसद ने फेसबुक पर सफाई देते हुए कहा, ”अपनों में श्रेष्ठता बांटी नहीं जाती और कार्यकर्ता अगर खुशी का इजहार पैर धोकर कर रहा है तो क्या गजब हुआ? उन्होंने जनता के सामने कसम खाई थी, उनको ठेस न पहुंचे इसलिए उनका सम्मान किया. पैर धोना तो झारखंड में अतिथि के लिए होता ही है. सारे कार्यक्रम में आदिवासी महिलाएं क्या यह नहीं करतीं? इसे राजनीतिक रंग क्यों दे रहे हैं. अतिथि के पैर धोना गलत है, अपने पुरखों से पूछिए, महाभारत में कृष्ण जी के पैर नहीं धोए गए थे? लानत है घटिया मानसिकता पर.”
देखें वीडियो:
क्यों धोए कार्यकर्ता ने पांव: मीडिया रिपोर्ट्स में शाह के हवाले से कहा गया कि जब 2009 में निशिकांत कन्हवारा आए थे तो उन्हें बताया गया कि कझिया नदी के पानी से जगह टापू में तब्दील हो जाती है. मैंने कहा था कि अगर यहां पुल बन गया तो सबके सामने सांसद निशिकांत दुबे के पैर धोकर वह पानी पियूंगा. अब उस पुल का उद्घाटन हो गया है और मैंने अपना वादा पूरा किया.
नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह बोले- 2047 में फिर हो सकता है देश का विभाजन
नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है.…
मध्य प्रदेश के इंदौर में व्यापारियों ने UPI पेमेंट लेने से इनकार कर दिया है।…
IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर…
Manmohan Singh Funeral: दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके डॉक्टर मनमोहन सिंह का पार्थिव…
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा…
मनमोहन सिंह के जीवन में उनकी पत्नी गुरशरण से पहले भी एक लड़की थीं, वो…