Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के पैर धोकर कार्यकर्ता ने पीया गंदा पानी, जमकर हुए ट्रोल

VIDEO: झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के पैर धोकर कार्यकर्ता ने पीया गंदा पानी, जमकर हुए ट्रोल

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कलाली कन्हवारा पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे, यहां पवन शाह नाम के कार्यकर्ता उनके पैर धोकर पीने की जिद करने लगा. दुबे का संबोधन खत्म होते ही कार्यकर्ता मंच पर थाली और लोटा लाया और उसने सबके सामने सांसद के पैर धोकर गंदा पानी पिया. इसके बाद निशिकांत को लोगों ने जमकर ट्रोल किया.

Advertisement
BJP MP nishikant dubey, MP nishikant dubey photo viral, BJP worker washed MP feet, national politics, भाजपा कार्यकर्ता, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद निशिकांत दुबे फोटो वायरल, कार्यकर्ता ने सांसद के धोए पैर, News, National News, national politics, hindi news, india news
  • September 17, 2018 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के एक पार्टी कार्यकर्ता ने हजारों लोगों की मौजदूगी में पैर धोए और फिर वही पानी पी लिया. सांसद ने इस घटना की तस्वीर और वीडियो अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है. दरअसल दुबे रविवार को कलाली कन्हवारा पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे और यहां पवन शाह नाम का कार्यकर्ता ने उनके पैर धोने का अनुरोध किया. कार्यक्रम में मौजूद कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांसद ने इसके लिए मना भी किया था, लेकिन शाह पैर धोने की जिद करने लगा. जैसे ही दुबे का संबोधन खत्म हुआ, पवन शाह थाली और लोटा लेकर मंच पर आ गया और उसके बाद वह पानी पी गया.

जब पैर पखारने की तस्वीर वायरल हुई तो हंगामा मच गया. इसके बाद सांसद ने फेसबुक पर सफाई देते हुए कहा, ”अपनों में श्रेष्ठता बांटी नहीं जाती और कार्यकर्ता अगर खुशी का इजहार पैर धोकर कर रहा है तो क्या गजब हुआ? उन्होंने जनता के सामने कसम खाई थी, उनको ठेस न पहुंचे इसलिए उनका सम्मान किया. पैर धोना तो झारखंड में अतिथि के लिए होता ही है. सारे कार्यक्रम में आदिवासी महिलाएं क्या यह नहीं करतीं? इसे राजनीतिक रंग क्यों दे रहे हैं. अतिथि के पैर धोना गलत है, अपने पुरखों से पूछिए, महाभारत में कृष्ण जी के पैर नहीं धोए गए थे? लानत है घटिया मानसिकता पर.”

देखें वीडियो:

क्यों धोए कार्यकर्ता ने पांव: मीडिया रिपोर्ट्स में शाह के हवाले से कहा गया कि जब 2009 में निशिकांत कन्हवारा आए थे तो उन्हें बताया गया कि कझिया नदी के पानी से जगह टापू में तब्दील हो जाती है. मैंने कहा था कि अगर यहां पुल बन गया तो सबके सामने सांसद निशिकांत दुबे के पैर धोकर वह पानी पियूंगा. अब उस पुल का उद्घाटन हो गया है और मैंने अपना वादा पूरा किया.

मध्य प्रदेशः CM शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस चीफ पर तंज- राहुल गांधी नहीं जानते कैसे उगाते हैं मिर्च

नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह बोले- 2047 में फिर हो सकता है देश का विभाजन

 

Tags

Advertisement