September 8, 2024
  • होम
  • झारखंड: बीजेपी के बागी जय प्रकाश भोगता ने वापस लिया नाम, इस पार्टी का करेंगे समर्थन

झारखंड: बीजेपी के बागी जय प्रकाश भोगता ने वापस लिया नाम, इस पार्टी का करेंगे समर्थन

रांची: झारखंड में बीजेपी के लिए बड़ी राहत की खबर है. बीजेपी के बागी जय प्रकाश सिंह भोगता ने चतरा लोकसभा सीट से अपना नाम वापस ले लिया है. अब वो चतरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कालीचरण सिंह को जिताने की बात कही है. जय प्रकाश सिंह भोगता अब बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह को सपोर्ट करेंगे. इससे पहले जयप्रकाश सिंह भोगता ने चतरा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. जयप्रकाश सिंह भोगता ने अपनी पार्टी से बगावत करते हुए चतरा सीट से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली थी.

20 मई को चतरा सीट पर वोटिंग

20 मई को चतरा सीट पर वोटिंग होगी. इसी दिन हजारीबाग और कोडरमा सीट पर भी चुनाव होंगे. चतरा लोकसभा सीट पर नामांकन की तारीख तीन मई तक थी. 6 मई को नाम वापसी और 4 मई को स्क्रूटनी की अंतिम तारीख थी. अपना नामांकन वापस लेते हुए जय प्रकाश सिंह भोगता ने बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह को समर्थन करने का फैसला किया है.

कौन हैं जय प्रकाश सिंह भोगता?

आपको बता दें कि जयप्रकाश सिंह भोगता ने सिमरिया और चतरा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. साल 2009 में झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर सिमरिया से वह जीत हासिल की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सत्यानंद को हराया था. बाद में JVM छोड़कर वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें चतरा से टिकट दिया था और इसमें जीत मिली थी.

यह भी पढ़ें-

Hardeep Nijjar killing: कनाडा पुलिस द्वारा 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर बोले एस जयशंकर, जानें क्या कहा?

Haryana: कांग्रेस प्रत्याशी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, खट्टर के खिलाफ लड़ रहे चुनाव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन