रांची। झारखंड में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है. अपराधी पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं राज्य की राजधानी रांची में आज नूंह जैसी घटना सामने आई है। जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू में महिला दरोगा की पिकअप वैन से कुचलकर हत्या कर दी गई है। वाहन चेकिंग के दौरान 2018 बैच की दरोगा संध्या टोपनो को पिकअप वैन के चालक ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दरोगा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये घटना बुधवार सुबह 3:00 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए है।
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. जिसमे उन्होंने लिखा कि, ”रांची के तुपुदाना थाने में आज सुबह 3 बजे पदस्थापित 2018 बैच की दारोगा संध्या टोपनो के ऊपर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन चढ़ाए जाने की सूचना मिली, जिससे कारम मौके पर ही उन्की मौत हो गई. पहली बात तो ये कोई दुर्घटना नहीं लगती. कहीं ये अपराधियों की पहले से रची कोई साजिश तो नहीं? विनम्र श्रद्धांजलि.”
बता दें कि बीजेपी नेता ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, ”झारखंड में अपराधियों की हिम्मत अपने चरम पर है. आज जिस प्रकार गौ तस्करों ने रांची में महिला दारोगा संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी, उससे तो यही लगता है कि प्रतिबंधों के बावजूद गौ तस्करी का बड़ा गिरोह काम कर रहा है, जिसके लिए एक पुलिस पदाधिकारी की हत्या भी कोई बड़ी बात नहीं.”
वहीं, एक अन्य ट्वीट में नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, ”जब राज्य में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है? भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने के चक्कर में आज झारखंड की क्या दुर्दशा हो गई, अब किसी से छिपी नहीं है. इन गिरोहों के सरगनाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें @JharkhandPolice”
रांची पुलिस ने सूचना मिलने के बाद खूंटी रांची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू के पास चेकिंग लगाया। इसी बीच करीब 3 बजे एक सफेद रंग की पिकअप वैन तेजी से आते दिखी। चेकिंग पोस्ट पर दलबदल के साथ सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो मौजूद थी। पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी महिला दरोगा के ऊपर चढ़ा दी और भाग गया। महिला दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई।
गश्ती दल ने फिर पिकअप वैन का पीछा किया, जिसके बाद पिकअप वैन तेज रफ्तार से रिंग रोड की ओर से भागने लगी। इस दौरान रिंग रोड में पिकअप वैन पलट गईं। बताया जा रहा है कि कई तस्कर गाड़ी से कूदकर भाग गए। लेकिन पिकअप चालक पुलिस की पकड़ में आ गया। अभी तीन लोगों की तलाश जारी है।
पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान‘
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…