रांची: झारखंड के नए सीएम चंपई सोरेन अब बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. इससे बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. झारखंड में हर महीने पहले से ही 100 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है. अब इसी बीच सीएम चंपई सोरेन ने बढ़ाकर 125 यूनिट करने का फैसला लिया है. इसके लिए सीएम चंपई सोरेन ने 7 फरवरी को विभागीय सचिवों के साथ पहली उच्चस्तरीय बैठक की और इस बैठक में ऊर्जा विभाग को जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं. उनकी ओर से कहा गया है कि चंपई सोरेन सरकार बिजली सब्सिडी में भी बढ़ोतरी करेगी।
वहीं सीएम चंपई सोरेन की ओर से कहा गया कि जहां-जहां बिजली नहीं है वहां बिजली पहुंचाई जाएगी. इसके साथ ही सीएम चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को एक सप्ताह के भीतर ही शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सरकार की तरफ से खरीदी गई 80 बसों का परिचालन भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. सीएम चंपई सोरेन ने स्वीकृत योजनाओं का काम बहुत जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साल 2022 में बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला किया था और यह योजना अभी चालू है, अब इसे बढ़ाकर 125 यूनिट की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले चंपई सोरेन सरकार सभी विभागों को बजट खर्च में तेजी लाने के निर्देश दे चुके हैं, ताकि चालू वित्तीय वर्ष गंतव्य को हासिल किया जा सके. वहीं सीएम चंपई सोरेन ने स्कूलों में जनजातीय भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम चंपई सोरेन ने रांची और बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की खबर भी ली. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया कि बोकारो में मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि रांची में मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर बनाई जा रही है।
Ration Card: राशन कार्ड में कैसे करें परिवार के सदस्य का नाम अपडेट, जानें पूरी प्रक्रिया
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…