रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले गिरिडीह में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, यहां बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और जेएमएम का दामन थाम लिया है. प्रणव वर्मा ने 2 नवंबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की मौजूदगी में जेएमएम की सदस्यता ली है. प्रणव वर्मा के इस फैसले से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.
आपको बता दें कि प्रणव वर्मा कोडरमा के सांसद रहे रीतलाल प्रसाद वर्मा के बेटे हैं. बीजेपी को स्थापित करने में रीतलाल वर्मा की अहम भूमिका रही थी और पार्टी में उसकी बहुत अच्छी पकड़ थी. वे अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्णा आडवाणी के करीबी थे.
प्रणव वर्मा ने पार्टी छोड़ने के साथ ही एक पोस्ट भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. जिसमें उन्होने बीजेपी की वर्तमान व्यवस्था पर निशाना साधा है और कहा कि बीजेपी अब आदर्शो और सिद्धांत वाली पार्टी नहीं रही.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने पार्टी में प्रणव वर्मा का स्वागत किया है और पार्टी में शामिल होने की तस्वीरों को शेयर करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से लिखा गया कि आज भाजपा नेता प्रवीण वर्मा ने झामुमो परिवार का दामन थामा है. झामुमो परिवार बढ़ रहा है और आप सभी का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार में हार्दिक स्वागत है.
ये भी पढ़े: शाहरुख खान का पाकिस्तान से लेकर कश्मीर तक कनेक्शन, जानें उनके परिवार का असली सच!
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…