Jharkhand: सीएम चंपई सोरेन का बड़ा ऐलान, झारखंड में 200 यूनिट तक बिजली फ्री

रांची: लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही झारखंड सरकार पूरे फॉर्म में नजर आ रही है. सीएम चंपई सोरेन ने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है. झारखंड में पहले बिजली की 125 यूनिट तक कोई शुल्क नहीं देना पड़ रहा था, वहीं अब 200 यूनिट तक प्रदेश के लोगों को कोई शुल्क नहीं देना […]

Advertisement
Jharkhand: सीएम चंपई सोरेन का बड़ा ऐलान, झारखंड में 200 यूनिट तक बिजली फ्री

Deonandan Mandal

  • June 17, 2024 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

रांची: लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही झारखंड सरकार पूरे फॉर्म में नजर आ रही है. सीएम चंपई सोरेन ने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है. झारखंड में पहले बिजली की 125 यूनिट तक कोई शुल्क नहीं देना पड़ रहा था, वहीं अब 200 यूनिट तक प्रदेश के लोगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही अबुआ अवास योजना के तहत प्रदेश में तीन कमरे वाले मकान के साथ शौचालय भी दिया जाएगा.

जारी रहेगी अबुआ आवास योजना

आपको बता दें कि सीएम चंपई सोरेन रविवार को राजनगर प्रखंड के शहीद ग्राम मातकमबेड़ा में आयोजित विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य के गरीबों को घर देने के लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत की है, ये योजना पूर्ण रूप से जारी रहेगी. साथ ही 50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को पेंशन देने की योजना शुरू की गई है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिलेगा.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि तीन महीने के चुनावी व्यस्तता के बाद यह उनका पहला दौरा है, जहां वह शहीद ग्राम मातकमबेड़ा से योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं. साल 2019 में बहुमत के साथ बनी गठबंधन सरकार को बीजेपी ने पूरी तरह से अस्थिर करने का प्रयास किया, लेकिन गठबंधन मजबूत है और लोगों के विकास के लिए लगातार झारखंड सरकार काम कर रही है.

नए राशन कार्ड से जोड़ने का काम जारी

सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोगों का सर्वांगीण विकास के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी बीच 25 लाख लोगों को नए राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, ताकि हर योजना से लोगों को लाभ मिल सके. साथ ही राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को सरकारी अस्पतालों में और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने जा रही है.

Kanchanjunga Express Accident: डिब्बे काटकर लोगों को निकलने में जुटी रेस्क्यू टीम, दार्जलिंग रवाना हुए रेल मंत्री

Advertisement