झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द, चुनाव आयोग ने भेजी राज्यपाल को रिपोर्ट-सूत्र

  रांची। झारखंड से सीएम सोरेन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सीएम सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोरेन की ओर से एक खान अपने नाम करवाने के मामले में ये सिफारिश की है। बता दें […]

Advertisement
झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द, चुनाव आयोग ने भेजी राज्यपाल को रिपोर्ट-सूत्र

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 25, 2022 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

रांची। झारखंड से सीएम सोरेन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सीएम सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोरेन की ओर से एक खान अपने नाम करवाने के मामले में ये सिफारिश की है। बता दें कि दिल्ली से दोपहर 12 बजे राज्यपाल रमेश बैस रांची के लिए रवाना होंगे और करीब 2 बजे रांची पहुंचेंगे। वहीं, करीब 3 बजे तक पाजपत्र में प्रकाशित हो जाएगा।

क्या है पूरा मामला 

बता दें कि हेमंत सोरेन पर बीजेपी का आरोप है कि उन्होंने खुद को पत्थर खनन लीज आवंटित किया था. जिसे बीजेपी ने भ्रष्ट आचरण बताया. भाजपा ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 9a का हवाला देते हुए सीएम सोरेन की सदस्यता समाप्त करने की मांग की थी. क्योंकि राज्य की कैबिनेट में खनन-वन मंत्री का पदभार हेमंत के पास ही है.

दरअसल सूचना के अधिकार (आरटीआई) के लिए काम करने वाले शिवशंकर शर्मा ने दो जनहित याचिकाएं दायर कर सीबीआई और ईडी से माइनिंग घोटाले की जांच कराने की मांग की थी. हेमंत सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग कर स्टोन क्यूएरी माइंस अपने नाम आवंटित करवा ली है. सोरेन परिवार पर शैल कंपनी में निवेश कर संपत्ति अर्जित कर करने का भी आरोप लगा है.

अब क्या होगा झारखंड में

गौरतलब है कि झारखंड में सरकार चला रही झारखंड मुक्ति मोर्चा अब हेमंत सोरेन के विकल्प पर भी चर्चा कर रही है. माना जा रहा है कि सीएम पद सोरेन परिवार में ही रहेगा.  बताया जा रहा है कि सोरेन सीएम पद के लिए अपनी पत्नी को आगे कर सकते है।

 

Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Advertisement