Jharkhand Assembly Election Result 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू, 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, जानिए एग्जिट पोल में बीजेपी और झामुमो-कांग्रेस गठबंधन में किसकी जीत-हार

Jharkhand Assembly Election Result 2019: झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. 30 नवंबर से 20 दिसंबर 2019 के बीच पांच चरणों में झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए. अब इस चुनाव के नतीजे जारी होने जा रहे हैं. जिसके बाद साफ हो जाएगा कि क्या बीजेपी के रघुबर दास एक बार फिर झारखंड की सत्ता संभालेंगे या फिर झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल के नतीजों में त्रिशंकु विधानसभा होने का अनुमान लगाया गया है.

Advertisement
Jharkhand Assembly Election Result 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू, 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, जानिए एग्जिट पोल में बीजेपी और झामुमो-कांग्रेस गठबंधन में किसकी जीत-हार

Aanchal Pandey

  • December 22, 2019 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सोमवार 23 दिसंबर 2019 को जारी होंगे. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी हो गई है. झारखंड में सभी विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ. आखिरी चरण के चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों में झारखंड में त्रिशंकु विधानसभा होने के आसार जताए जा रहे हैं. किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं इंडिया टूडे-माय एक्सिस इंडिया एग्जिट पोल में झामुमो-कांग्रेस महागठंबधन की सरकार बनाने का अनुमान लगाया गया है.

झारखंड में सीएम रघुबर दास की भारतीय जनता पार्टी इस बार अकेले चुनाव लड़ी है. जबकि हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. जबकि अखिल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू, AJSU), झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो, JVM), जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी समेत अन्य कुछ दलों ने भी अलग से कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.

झारखंड में इन विधानसभा सीटों पर रहेगी सबकी नजर-

जमशेदपुर पूर्व- झारखंड की जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास की साख दांव पर लगी है. इस सीट से बीजेपी ने सीएम रघुबरदास को उम्मीदवार बनाया है. उनके सामने महागठबंधन ने कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उतारा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के बागी सरयू रॉय भी इस सीट से निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं.

दुमका- झारखंड की दुमका विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से हेमंत सोरेन ने चुनाव लड़ा है. हेमंत कांग्रेस, राजद, झामुमो महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार भी हैं. हेमंत सोरेन के सामने बीजेपी ने मौजूदा सरकार में मंत्री लुईस मरांडी को टिकट दिया था. इस सीट से दोनों दिग्गजों की साख दांव पर है.

सिल्ली- झारखंड की सिल्ली विधानसभा सीट से अखिल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) प्रमुख सुदेश महतो खुद ताल ठोक रहे हैं. वहीं गठबंधन की ओर से झामुमो की सीमा देवी प्रत्याशी हैं. हालांकि बीजेपी ने सिल्ली सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.

धनवार- झारखंड की धनवार विधानसभा सीट से झारखंड विकास मोर्चा के चीफ बाबूलाल मरांडी ने चुनाव लड़ा है. उनके सामने बीजेपी के लक्ष्मण प्रसाद सिंह और झामुमो के निजामुद्दीन अंसारी के बीच कड़ी टक्कर है.

इसके अलावा चक्रधरपुर विधानसभा सीट से झारखंड बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की साख भी दांव पर लगी है. उनके सामने मौजूदा सरकार में सहयोगी पार्टी आजसू ने रामलाल मुंडा को उतारा था. इसके अलावा झामुमो के सुखराम उरांव भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर उरांव अपनी किस्मत आजमां रहे हैं, उनके सामने बीजेपी के सुखदेव भगत हैं.

झारखंड चुनाव एग्जिट पोल में बीजेपी की हार का अनुमान-
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में जारी हुए एग्जिट पोल के नतीजों में सत्ताधारी बीजेपी की हार का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को राज्य में 32 से 38 विधानसभा सीटों पर ही जीत मिलने वाली है. झामुमो-कांग्रेस-राजद महागठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहा है. महागठबंधन को भी 35 से 42 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है.

यदि विधानसभा चुनाव के नतीजों में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिल जाता है तो झामुमो के हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में जोड़-तोड़ कर कोई भी पार्टी सरकार बना सकती है.

झारखंड में पांच चरणों में इन विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग-
पहला चरण (मतदान- 30 नवंबर)- चतरा, गुमला, विष्णुपुर, लोहरदगा, मानिका (एससी), लातेहार, पनकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर.
दूसरा चरण (मतदान- 7 दिसंबर) – बहारागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगलसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, खरसांवां सरायकेला, खरसांवां, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, मांडर, खूंटी, तोरपा, सिसाई, सिमडेगा और कोलेबीरा.
तीसरा चरण (मतदान – 12 दिसंबर) – कोडरमा, बरकठा, बरही, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, बडका गांव, रामगढ़, धनवार, गोमिया, बेमरो, खरसांवा ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया, कांके.
चौथा चरण (मतदान – 16 दिसंबर) – मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडे, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा.
पांचवां चरण (मतदान – 20 दिसंबर) – राजमहल, बोरियो, बारहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, नाला, जामताड़ा, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा.

ये भी पढ़ें-

इंडिया टुडे-माय एक्सिस इंडिया झारखंड एग्जिट पोल रिजल्ट में बीजेपी की बड़ी हार, विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन जीत की ओर

झारखंड में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, अयोध्या में अगले 4 महीनों में बनेगा भव्य राम मंदिर

Tags

Advertisement