रांची: झारखंड सरकार ने दिवाली से पहले महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने मंईयां सम्मान योजना में राशि बढ़ाने की घोषणा की है.
रांची: झारखंड सरकार ने दिवाली से पहले महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने मंईयां सम्मान योजना में राशि बढ़ाने की घोषणा की है. इस योजना में पहले महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की राशि मिलती थी, जिसे बढ़ाकर अब 2500 रुपये कर दिया है. सीएम सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. साथ ही कैबिनेट बैठक में कुल 29 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई.
वहीं सीएम सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है और लिखा है कि मंईयां सम्मान योजना हुई और सशक्त. इसके अलावा राज्य की कैबिनेट सेक्रेटरी वंदना डाडेल ने कहा कि इस योजना के तहत करीब 50 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है. अब तक तीन किस्तों की राशि उनके खातों में भेजी जा चुकी है और बढ़ी हुई राशि का लाभ दिसंबर महीने से दिया जाएगा. इस तरह उन्हें सालाना 12 हजार की जगह अब 30 हजार दिए जाएंगे.
दिसंबर से मंईया सम्मान राशि हुई दुगनी से ज़्यादा
दिसंबर से हर माह – 2500
साल के – 30 हज़ार (देश में सबसे ज़्यादा)
4 सितंबर – रांची में हुए मंईया सम्मेलन में आपकी अबुआ सरकार ने जो कहा उसे 40 दिन में किया।
अब हर कार्य में हमारी यही तेजी रहेगी। pic.twitter.com/bx9KpHis7j
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 14, 2024
वंदना डाडेल ने कहा कि इस बढ़ोतरी से इस योजना में राज्य सरकार को लगभग 9 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा. झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में बहुत कम ही समय बचा है, ऐसे में हेमंत सोरेन सरकार का यह निर्णय बड़ा दांव माना जा रहा है.
हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क