रांची: झारखंड में भीषण गर्मी का कहर देखा जा रहा है जहां जमशेदपुर में तो पारा 44 डिग्री सेल्सियस को भी छू चुका है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल राज्य में बारिश के भी कोई आसार नहीं है जिसे देखते हुए सोरेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. Jharkhand: All schools closed till June […]
रांची: झारखंड में भीषण गर्मी का कहर देखा जा रहा है जहां जमशेदपुर में तो पारा 44 डिग्री सेल्सियस को भी छू चुका है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल राज्य में बारिश के भी कोई आसार नहीं है जिसे देखते हुए सोरेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
Jharkhand: All schools closed till June 14 due to heat wave
Read @ANI Story | https://t.co/4amoCdOF80#Jharkhand #heatwave #schools #schoolsclosed pic.twitter.com/9GJt4dCv7E
— ANI Digital (@ani_digital) June 12, 2023
दरअसल भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 14 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं. ये आदेश सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों पर लागू होगा. विभाग ने जो आदेश जारी किया है इसमें स्पष्ट लिखा है कि राज्य में अधिक गर्मी के कारण राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 12 से 14 जून के बीच बंद रहेंगे.
गौरतलब है कि राज्य के अधिकांश स्कूल ग्रीष्मावकाश खत्म होने के बाद 12 जून से फिर खुलने जा रहे थे जिसे फिलहाल के लिए सरकार द्वारा रोक दिया गया है. अब प्रदेश में 14 जून के बाद ही कोई स्कूल खुलेगा. सरकारी स्कूलों की बात करें तो इन्हें 5 जून से ही खोल दिया गया था जिसके बाद झारखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है.
गर्मी की वजह से स्कूली छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था क्योंकि कक्षा का समय सुबह 7:30 से 1:00 बजे तक था जब धूप और लू का कहर सबसे अधिक होता है. इस दौरान बच्चे स्कूल से आते समय भीषण गर्मी की मार झेल रहे थे जिसपर कई नेता पहले ही टिप्पणी करना शुरू कर चुके थे. कई नेताओं ने सीएम हेमंत सोरेन को टैग कर छुट्टी की मांग करना भी शुरू कर दिया था. भले ही स्कूलों में इस आदेश के बाद पठन-पाठन नहीं होगा लेकिन स्कूली बच्चों को इसे काफी राहत मिलेगी.