September 28, 2024
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड: बंद खदान में डूबने से 9 वर्षीय बच्ची की मौत
झारखंड: बंद खदान में डूबने से 9 वर्षीय बच्ची की मौत

झारखंड: बंद खदान में डूबने से 9 वर्षीय बच्ची की मौत

रांची: झारखंड के गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के भोगताटांड़ गांव के निकट बंद पड़ी पत्थर खदान में शुक्रवार करीब 9 बजे डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही बच्ची अपनी दादी के साथ मौसा के घर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चिकनाडीह गांव आई थी।

बच्ची की मौत से पसरा मातम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची देवरी प्रखंड क्षेत्र के सिकरूडीह गांव के रहने वाले अनिल मंडल की 9 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी थी। इस बात की जानकारी मिलने के बाद बंद पड़ी पत्थर खदान के पास लोगाें की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी अपनी दादी के साथ 2 दिन पहले अपने मौसा के यहां आई थी। इसी दौरान शुक्रवार करीब 9 बजे नहाने के लिए अपने परिवार के लोगों के साथ खदान गई हुई थी। इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों द्वारा निकाला गया शव

स्थानीय लोगों ने तीन घंटे के बाद खदान से शव को बाहर निकाला। इस संबंध में हीरोडीह थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि करीब 12 बजे शव को खदान से बाहर निकाला गया है. शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि इससे पहले ईसीएल की राजमहल परियोजना के बसडीहा खनन क्षेत्र की गहरी खाई में डूबने से 14 वर्षीय शाहबाज अंसारी की मौके पर मौत हो गई थी।

यह भी पढ़िए :

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन