रांची: झारखण्ड के पलामू जिले में आबकारी विभाग की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण हो रहा था जिसमें 100 अभ्यार्थीयों बेहोश होकर गिर गए और 3 की मौत हो गई। सवाल ये उठता हैं शारीरिक टेस्ट में ऐसा कौनसा टास्क करवाया जा रहा था जिससे तीन जानें चली गई।
झारखण्ड कर्मचारी आयोग के लिए अलग अलग जिलों में 583 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जिसके लिए अभ्यर्थियों को कड़ी धूप में 10 किलोमीटर तक दौड़ लगानी होती है। धूप की वजह अन्य जिलों में भी अभ्यर्थियों के बेहोश होने की खबरे आ रही हैं।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार सांस लेने में तकलीफ के कारण उनकी मौत हुई है। उन्होंने कहा, ‘हम मौत के वास्तविक कारण की जांच कर रहे हैं।’ मृतक अभ्यार्थियों की पहचान अरुण कुमार (25), अमरेश कुमार (20) और प्रदीप कुमार (25) के रूप में हुई है।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। त्रिशूल पुलिस वैल्यूएशन मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि गुरुवार रात से अब तक पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई है। जबकि एक की मौत रांची के रिम्स में हुई है। पुलिस ने बताया कि पलामू जिले में आबकारी विभाग की सिपाही भर्ती परीक्षा में दौड़ समेत शारीरिक परीक्षण में भाग लेने वाले करीब 100 अभ्यर्थी अब तक बेहोश हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया नौ सितंबर तक जारी रहेगी। इस बीच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को मामले का तत्काल संज्ञान लेने का निर्देश दिया है।
Also Read–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिखाएंगे 3 नई वंदे भारत को हरी झंडी
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…