Jharkhand: कांस्टेबल भर्ती के शारीरिक टेस्ट में 3 अभ्यर्थियों की मौत, 100 बेहोश होकर गिरे, जानें क्या है वजह

रांची: झारखण्ड के पलामू जिले में आबकारी विभाग की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण हो रहा था जिसमें 100 अभ्यार्थीयों बेहोश होकर गिर गए और 3 की मौत हो गई। सवाल ये उठता हैं शारीरिक टेस्ट में ऐसा कौनसा टास्क करवाया जा रहा था जिससे तीन जानें चली गई।

कड़ी धूप के कारण हुए बेहोश

झारखण्ड कर्मचारी आयोग के लिए अलग अलग जिलों में 583 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जिसके लिए अभ्यर्थियों को कड़ी धूप में 10 किलोमीटर तक दौड़ लगानी होती है। धूप की वजह अन्य जिलों में भी अभ्यर्थियों के बेहोश होने की खबरे आ रही हैं।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार सांस लेने में तकलीफ के कारण उनकी मौत हुई है। उन्होंने कहा, ‘हम मौत के वास्तविक कारण की जांच कर रहे हैं।’ मृतक अभ्यार्थियों की पहचान अरुण कुमार (25), अमरेश कुमार (20) और प्रदीप कुमार (25) के रूप में हुई है।

पुलिस का बयान

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। त्रिशूल पुलिस वैल्यूएशन मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि गुरुवार रात से अब तक पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई है। जबकि एक की मौत रांची के रिम्स में हुई है। पुलिस ने बताया कि पलामू जिले में आबकारी विभाग की सिपाही भर्ती परीक्षा में दौड़ समेत शारीरिक परीक्षण में भाग लेने वाले करीब 100 अभ्यर्थी अब तक बेहोश हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया नौ सितंबर तक जारी रहेगी। इस बीच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को मामले का तत्काल संज्ञान लेने का निर्देश दिया है।

Also Read–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिखाएंगे 3 नई वंदे भारत को हरी झंडी

LGBTQ+ समुदाय के लोग खोल सकते हैं संयुक्त बैंक खाता

Tags

hindi newsinkhabarJharkhand Constable Recruitmentrecruitment examRecruitment Exam deaths
विज्ञापन