यूपी के झांसी के एसएचओ सुनीत कुमार सिंह का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है जिसमें वह कुख्यात हिस्ट्रीशटर लेखराज सिंह से कह रहे हैं कि अगर उसे एनकाउंटर से बचना है तो बीजेपी नेताओं को मैनेज करना होगा. क्लिप वायरल होने के बाद एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है.
झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में तैनात एक एसएचओ का एक ऑडियो वायरल होने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है. शनिवार को वायरल हुए इस ऑडियो में एसएचओ एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को एनकाउंटर की धमकी देते हुए कह रहा है कि उस एनकाउंटर से बचने के लिए बीजेपी नेताओं को मैनेज करना होगा. झांसी के एसएसपी विनोद कुनार सिंह ने बताया कि मौरानीपुर के एसएचओ सुनीत कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है साथ ही उप पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है.
वायरल हुए इस ऑडियो में सुनीत कुमार सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज को धमका रहे हैं जिसके ऊपर डकैती, लूट और हत्या के 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ऑडियो में सुनीत कुमार सिंह को लेखराज से कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने कई अपराधियों को मारा है और जल्द ही उन्हें भी किसी घटना का सामना करना पड़ सकता है. जिसके बाद उन्होंने लेखराज से कहा कि मैं तुम्हें सुझाव देता हूं कि संजय दुबे और राजीव सिंह परीछा को मैनेज कर लो. ऐसा करने से ही तुम्हें कुछ राहत मिल सकती है अगर ऐसा नहीं किया तो फिर कुछ भी हो सकता है. बता दें कि संजय दुबे बीजेपी के जिला अध्यक्ष हैं जबकि राजीव सिंह बबीना से बीजेपी विधायक हैं.
पुलिस वालों का कहना है कि ये क्लिप हाल का ही है जिसमें लेखराज कहता सुनाई दे रहा कि उसे माफ कर दे वहीं सुनीत कुमार सिंह उससे आत्मसमर्पण करने को कह रहे हैं. शुक्रवार को एसएचओ की टीम लेखराज को गिरफ्तार करने उसके गांव गई थी उस दौरान उसके समर्थकों ने पुलिस पर खुलेआम फायरिंग की. इस मामले में लेखराज और उसके दो बेटों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
As soon as we got to know about the video which went viral on social media,we suspended Station House Officer(SHO). Also have plans of expelling himself from service:#UttarPradesh DGP OP Singh on viral video of Mauranipur SHO telling an accused about his planned encounter #Jhansi pic.twitter.com/m20HaOHYVx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 15, 2018
ऑडियो सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें (इस अॉडियो की पुष्टि इनखबर नहीं करता)
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2044383069214690&id=1668746713444996
यह भी पढ़ें- VIDEO: CM योगी आदित्यनाथ से BJP विधायक अशोक चंदेल की शिकायत करने पहुंची महिला, पुलिसकर्मियों ने धक्के मारकर निकाला
कठुआ गैंगरेप का विरोध करने वालों के नाम खुला खत, हां- मैं आपके साथ नहीं हूं