Jhaabua girl Viral Video: मध्य प्रदेश. Jhaabua girl Viral Video: इन दिनों झाबुआ की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, बता दें यह लड़की NSUI के विरोध प्रदर्शन में शामिल थी. बता दें कि NSUI का यह विरोध प्रदर्शन आदिवासियों के हक़ की मांग के लिए था. NSUI […]
मध्य प्रदेश. Jhaabua girl Viral Video: इन दिनों झाबुआ की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, बता दें यह लड़की NSUI के विरोध प्रदर्शन में शामिल थी. बता दें कि NSUI का यह विरोध प्रदर्शन आदिवासियों के हक़ की मांग के लिए था. NSUI के इस विरोध प्रदर्शन में लड़की यह बोल रही है कि उसे कलेक्टर बना दिया जाए, कलेक्टर बनने के बाद किसी भी लड़की को धुप में पांच मिनट से ज्यादा खड़ा नहीं रहना होगा.
सोशल मीडिया पर इन दिनों झाबुआ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक आदिवासी लड़की आदिवासियों के हक़ की मांग करती हुई नज़र आ रही हैं. झाबुआ कलेक्टर के कार्यालय के बाहर लड़की आवाज़ लगाती हुई दिखाई देती है कि कलेक्टर साहब अगर आप हमारी मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो हमें कलेक्टर बना दीजिए हम सबकी मांग पूरी कर देंगे. साथ ही, लड़की ने आगे कहा कि अगर वो कलेक्टर बनती हैं तो वो 5 मिनट भी लड़कियों को धुप में खड़े नहीं रहने देंगी.
इन दिनों सोशल मीडिया पर झाबुआ की कलेक्टर गर्ल तेज़ी से वायरल हो रही है. झाबुआ की इस लड़की का वीडियो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इस अध्कि का नाम निर्मला चौहान है, यह अलीराजपुर के खांडला गांव की निवासी. इनके परिवार में इनके सात भाई-बहन हैं. फिलहाल, निर्मला झाबुआ में बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही हैं.
झाबुआ की कलेक्टर गर्ल का वीडियो वायरल होने के बाद NSUI ने उन्हें झाबुआ जिले का महासचिव बना दिया है. साथ ही, आदिवासियों के संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने उनकी यूपीएसी की पढ़ाई का खर्चा उठाने का ऐलान किया है. जयस के प्रवक्ता डॉ. आनंद राय ने कहा कि निर्मला चाहें तो दिल्ली या इंदौर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर सकती हैं. जयस उनकी तैयारी का पूरा जिम्मा उठाएगी.