Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जेठुली गोलीकांड: हाथ में हथियार लेकर बहुत नजदीक से तमाशा देखती रही पुलिस, सामने में हुई चार की मौत, Video से खुली पोल

जेठुली गोलीकांड: हाथ में हथियार लेकर बहुत नजदीक से तमाशा देखती रही पुलिस, सामने में हुई चार की मौत, Video से खुली पोल

पटना: फतुहा के जेठुली में हुए गोलीकांड की घटना आज पूरे 18 दिन हो गए हैं. अब इस कांड से जुड़े 15 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि 19 फरवरी को मारपीट के बाद जब गोलीबारी हो रही थी तो […]

Advertisement
jethuli shootout
  • March 10, 2023 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: फतुहा के जेठुली में हुए गोलीकांड की घटना आज पूरे 18 दिन हो गए हैं. अब इस कांड से जुड़े 15 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि 19 फरवरी को मारपीट के बाद जब गोलीबारी हो रही थी तो वहां पुलिस की टीम भी उपस्थित थी. इस वीडियो में पिछे से एक आवाज आती है कि अब मर्डर होगा. कुछ ही सेकंड में तीन गोलियां चलती हैं और देखते ही पुलिस वाले अपने पैर पीछे खींच लेते हैं।

19 फरवरी जेठुली गोलीकांड का जो वीडियो सामने आया है, उस घटना में 50 राउंड से अधिक गोली चलाई गई थी. जिसमें एक गुट के पांच लोगों को गोली लगी थी और चार लोगों की मौत हुई थी. गोली चलाने का आरोप उमेश राय और इनके भाई बच्चा राय के साथ इनके समर्थकों पर लगा है. उमेश राय और इनके भाई बच्चा राय के समर्थकों ने दूसरी संपत्तियों में आग लगा दी गई थी. साथ ही तोड़फोड़ किया गया था. इस हिंसा का दौर 20 फरवरी को भी जारी था। रजेठुली गोलीकांड के दौरान राइफल, देसी कट्टा और 9mm के पिस्टल से फायरिंग हुई थी।

जेठुली गोलीकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के घर मैरिज हॉल, गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. पटना के जेठुली गांव में जमकर हिंसा हुआ था. वहीं बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस के श्रेष्ठ अधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर नजर रख रहे थे. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए कई दिनों तक जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर कैंप लगए हुए थे. माहौल को शांत होने तक पुलिस ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था. हालांकि इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने 30 नामजद एवं 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. हत्या सहित उपद्रव मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

BCCI: बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी बुमराह की वापसी

Advertisement