नई दिल्ली. एक बार फिर जेट एयरवेज़ उड़ान में देरी हो गई है. अब आपको जेट की उड़ान के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा. दरअसल, कंपनी की सेवा फिर से शुरू करने की बात अटक गई है जिसके चलते इस महीने जेट उड़ान नहीं भर पाएगी. कंपनी को कोर्ट में दिवालियेपन से निकालने पर […]
नई दिल्ली. एक बार फिर जेट एयरवेज़ उड़ान में देरी हो गई है. अब आपको जेट की उड़ान के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा. दरअसल, कंपनी की सेवा फिर से शुरू करने की बात अटक गई है जिसके चलते इस महीने जेट उड़ान नहीं भर पाएगी.
कंपनी को कोर्ट में दिवालियेपन से निकालने पर सुनवाई चल रही है. इस महीने से जेट की सेवा बहाल होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इस पर विराम लग गया है. बता दें, जालान-कलरॉक कंसोर्सियम ने जेट एयरवेज को फिर से आसमान में पहुँचाने का जिम्मा संभाला है. योजना के मुताबिक इस कंपनी के विमानों को सितंबर में ही उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई जिसके चलते इस महीने जेट उड़ान नहीं भर पाएगी. इससे पहले कंपनी के सीईओ संजीव कपूर और आईबीएस के सीईओ आनंद कृष्णन की तरफ से बयान जारी कर कहा गया था कि जेट की उड़ान सितंबर महीने से शुरू हो जाएगी.
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जेट एयरवेज एयरलाइन बहुत जल्द एक फ्लीट प्लान पर काम करने वाली है. कंपनी सेल्स शुरू करने की तैयारी कर रही है और आने वाले हफ्ते में फ्लाइट भी शुरू हो जाएगी. बयान में यह भी कहा गया है कि अब तक इसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है लेकिन कुछ ही दिनों में कंपनी की तरफ से ही इसकी तारीख तय की जाएगी. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि नए विमानों के ऑर्डर देने पर कोई रोक नहीं है और नई संपत्तियां बनाने को लेकर भी कंपनी पूरी तरह से आज़ाद है, बहुत जल्द कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेट फिर से आसमान में उड़ान भरते हुए नज़र आएगा.
Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, PFI देश के दुश्मन और अलकायदा की परछाई है