पटना. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के एक नेता ने आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को शूर्पनखा बताया है. जेडीयू नेता की इस बात पर मीसा के भाई तेज प्रताप यादव भड़क गए. उन्होंने जेडीयू एमएलसी और पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार के खिलाफ मुकदमा दायर करने की धमकी दी. नीरज कुमार ने ट्वीट में लिखा, ‘भरतमिलाप’ में भरत पूरे परिवार के साथ जंगल मे राम को वापस लाने गए थे. लेकिन आज की स्थिति उलट है.
आज न केवल छोटा भाई सत्ता पर काबिज है बल्कि बड़े भाई को वन-वन घूमने को बाध्य किया गया. ‘शूर्पणखा’ को एक क्षेत्र के मालिक बनाने पर भी कोई राजी नही.
हालांकि नीरज कुमार ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा लालू प्रसाद यादव परिवार में चल रहे घमासान की ओर था. लालू यादव चारा घोटाला के जुड़े विभिन्न मामलों में सजा काट रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में छोटे बेटे तेजस्वी यादव के पास पार्टी की कमान है.
नीरज के बयान पर तेज प्रताप यादव ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे आगे जेडीयू प्रवक्ताओं की औकात क्या है? उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार फालतू बयान देने वाले नेताओं पर लगाम लगाएं वरना हम मुकदमा दायर करेंगे. तेज प्रताप ने कहा कि हार के डर से विरोधी कांप गए हैं, ऐसे में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. दरअसल तेजप्रताप यादव ने कहा था कि मीसा भारती पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगी। लेकिन तेजस्वी यादव ने कहा कि इसका फैसला लालू प्रसाद यादव करेंगे. इसी को लेकर नीरज कुमार ने ट्वीट किया है.
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…